Aapka Rajasthan

Alwar में लोन दिलाने के नाम पर ठगे 11.70 लाख रुपए, केस दर्ज

 
Alwar में लोन दिलाने के नाम पर ठगे 11.70 लाख रुपए, केस दर्ज 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला खैरथल थाने में दर्ज हुआ है। पीड़ित विजयसिंह यादव पुत्र भागमल अहीर निवासी रसगन तहसील मुंडावर थाना खैरथल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अक्टूबर 2023 में उसके पास फोन आया और एचडीएफसी बैंक अलवर से पवन कुमार नाम बताते हुए हाउस लोन देने की बात कही। मुझे लोन की आवश्यकता थी तो मेरे द्वारा सहमति जताने पर पवन नामक व्यक्ति मेरे घर रसगन आया और बातचीत करके प्लॉट के ओरिजनल दस्तावेज लेकर अलवर के वंडर मॉल ऑफिस में आने के लिए कहा। अलवर जाने पर पवन कुमार पुत्र सतीष चंद निवासी 1396 एनईबी विस्तार अलवर से मिला तो उसने अपने बॉस विशाल सोमवंशी पुत्र लक्ष्मीराम निवासी खुड़ियाना से मिलाया।

उन्होंने अपने आप को बैंक का डीएसए बताते हुए प्लॉट का पटटा, पेन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि ओरिजनल दस्तोवज ले लिए और आगे की कार्यवाही करने की कहकर मुझे घर भेज दिया। 5 अक्टूबर 2023 को विशाल सोमवंशी का फोन आया और कहा कि लोन पास हो गया है जिसके बाद मैने खाता चैक किया तो 1170307 रुपए आ गए थे। कुछ देर बाद विशाल सोमवंशी का फोन आया और कहा कि आपका गलत तरीके से लोन हो गया है जिससे आपको परेशानी आ सकती है इसलिए आपको अलवर आना होगा। जिस पर मैं तुरंत चैक लेकर अलवर गया तो उन्होने मुझसे कहा कि ये रुपए आपको एचडीएफसी बैंक भगतसिंह सर्किल अलवर को वापिस करने पड़ेगे। जिस पर मैने एसबीआई बैंक के चैक पर साइन करके विशाल सोमवंशी को दे दिया। जिसके बाद उसने अपने लुविफिनकारे में आरटीजीएस करा लिया और मेरे बैंक खाते से ग्यारह लाख सत्तर हजार तीन सौ सात रूपए कट गए।