Aapka Rajasthan

Alwar नियुक्ति दिलाने के नाम पर सवा करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

 
Alwar नियुक्ति दिलाने के नाम पर सवा करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना एनईबी अलवर में दर्ज 1.24 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में 7 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी शातिर ठग पीयूष भारत सैनी पुत्र रमेश चंद्र निवासी पश्चिम विहार दिल्ली को मुंबई से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी के 16 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी पीयूष सैनी की गतिविधियों पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम नजर रखे हुई थी। इसी दौरान डीआईजी योगेश यादव को आरोपी के मुंबई एयरपोर्ट पर होने की सूचना मिली। उन्होंने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय कर इसे डिटेन करवाया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एक टीम मुंबई भेजी गई। यह टीम आरोपी को दस्तयाब कर जयपुर लाई। पुलिस को जांच के दौरान पता लगा है कि आरोपी ने दो शादियां कर रखी है। इसका एक परिवार मुंबई में और एक परिवार दिल्ली में रहता है। यह ठगी के पैसों से एशो-आराम कर रहा था।

अपराधिक रिकॉर्ड: 1992 में महाराष्ट्र के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद आरोपी ने वर्ष 1993 में मॉडल टाउन में मैसर्स एबीसी एजुकेशनल कंसल्टेंट्स के नाम से एक कार्यालय खोला। इसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश की व्यवस्था करने का दावा कर विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन भी दिए गए। आरोपी ने अपने संस्थान की वेबसाइट से भी प्रचार किया। वेबसाइट के होम पेज पर भारत में एमडी, एमएस, एमडीएस में सीधे प्रवेश तथा एमबीबीएस, बीडीएस बीटेक व एमबीए में प्रवेश की पुष्टि का आश्वासन दिया गया।

1994 में आरोपी ने नई दिल्ली के सफदरगंज एनक्लेव में दिशा एजुकेशनल नाम से मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रवेश मार्गदर्शन केंद्र खोला। 2002 में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी का पहला मामला थाना सरोजिनी नगर नई दिल्ली में दर्ज हुआ। अगस्त 2004 से जून 2006 तक दो वर्षों तक जेल में रहने के बाद बाहर आने पर पुराने राजेंद्र नगर नई दिल्ली में एजुकेशन वाइज नाम से प्रवेश मार्गदर्शन केंद्र शुरू किया।

2016 में आरोपी पीयूष भारत सैनी के विरुद्ध दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में नोएडा निवासी सूरजपाल की ओर से भतीजे का एडमिशन एमडी पीजी कोर्स में कराने के नाम पर 90 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ। आरोपी के खिलाफ ठगी के 16 मामले दर्ज है। इससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ में अन्य खुलासे होने की संभावना है।