Alwar लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर, कड़ी सुरक्षा
Mar 11, 2024, 18:35 IST

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता अब किसी भी वक्त लग सकती है, लेकिन इससे पहले ही पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं, संवेदनशील इलाकों में अभी से पैनी नजर रखी जा रही है। लोकसभा चुनाव मई माह में हो सकते हैं। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। अलवर जिले में पुलिस प्रशासन और पैरामिलट्री फोर्स के सशस्त्र अफसर और जवानों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस की ओर से शनिवार को सदर थाना इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं, रविवार को मालाखेड़ा और विजय मंदिर थाना इलाके में सशस्त्र जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला और आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए समझाइश की।
अपराधियों की धरपकड़ तेज
वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर रेंज आईजी तक पुलिस अफसरों की लगातार क्राइम मीटिंग ले रहे हैं और उन्हें लोकसभा चुनाव में अवैध शराब, मादक पदार्थ व नोटों की तस्करी पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई करने तथा अपराधियों की धरपकड़ और पाबंदी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। सभी थानाधिकारियों को अपराधियों की धरपकड़ और पाबंदी की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।