Aapka Rajasthan

Alwar किशनगढ़बास में गोमांस मंडी मामले में खेतों में चलाया ट्रैक्टर, मंत्री संजय शर्मा बोले- कार्रवाई होगी

 
Alwar किशनगढ़बास में गोमांस मंडी मामले में खेतों में चलाया ट्रैक्टर, मंत्री संजय शर्मा बोले- कार्रवाई होगी

अलवर न्यूज़ डेस्क, किशनगढ़बास में बीफ मंडी लगने का मामले में मंगलवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के किशनगढ़बास पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने बृसंगपुर के बीहड़ रुंध गिदावड़े में कार्रवाई की। सरकारी जमीन पर कब्जा कर हो रही खेती, मकान और अवैध बिजली पोल कनेक्शन को लेकर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की संयुक्त कार्रवाई की गई। भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने सोमवार को ही अपना कार्यभार ग्रहण किया है। खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने पदभार ग्रहण करते ही मंगलवार को बृसंगपुर के बीहड़ रुंध गिदावड़े का निरीक्षण किया। एसपी अनिल बेनीवाल कहा कि पुलिस ने मामले को लेकर 22 आरोपियों को चिह्नित किया है। मौके पर पुलिस ने दबिश देकर 38 लोगों को पुलिस थाने लेकर आई है। पुलिस ने उन लोगों से गहनता से पूछताछ की। चिह्नित आरोपियों में से पुलिस को 5 आरोपियों को गिरफ्तार में सफलता मिली है।

किशनगढबास में बीफ मंडी लगने का मामले में खैरथल-भिवाड़ी एसपी अनिल बेनीवाल की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। गौकशी करने वाले 22 आरोपियों में से पांच मुख्य आरोपी रती, मौसम, अलीम, कामिल और कासम को गिरफ्तार किया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन का भारी लवाजमा पहुंच गया और सिवायचक भूमि पर वहां के लोगों ने अवैध तरीके से मकान बना रखे थे। उनको तोड़ा गया खेती को नष्ट कराया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग की ओर से जो विद्युत पोल लगाकर कनेक्शन दिए गए थे। वहां से बिजली के पल गिराए गए ट्रांसफार्मर उतार कर कब्जे में लिए गए है।

एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि किशनगढ़बास के बृसंगपुर और मिर्जापुर बीहड़ के रुंध गिदावडे में वर्षों से चल रही बीफ मंडी के साथ सभी प्रकार की अवैध गतिविधियां करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ मंगलवार को भी बड़ी कार्रवाई की गई। कच्चे पक्के 12 अवैध मकानों को आधा दर्जन बुलडोजरों से ध्वस्त किया गया। अवैध रूप से कब्जा की गई कुल 100 बीघा भूमि पर खड़ी अवैध सरसों एवं गेहूं की फसलों को जेसीबी एवं ट्रैक्टरों से नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस, रेवेन्यू, बिजली विभाग, वन विभाग सहित अनेक विभागों के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

'भाजपा गायों के नाम पर करती है राजनीति'

मंगलवार को बृसंगपुर के बीहड़ में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मामले में कहा- हमारी सरकार में गो-तस्करी जैसी घटनाएं नहीं हो रही थी। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सांसद भी भाजपा के है फिर ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है। जूली बोले गौ माता को राष्ट्र पशु का दर्जा अभी तक क्यों नही दिया गया। उनके साथ विधायक दीपचंद खैरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, इमरान खान, संजीव बारेठ, प्रधान बीपी सुमन, पीसीसी सदस्य बलराम यादव, रिपु दमन गुप्ता सहित अनेक लोग साथ रहे।

पूर्व विधायक रामहेत यादव ने भी किया निरीक्षण

पूर्व विधायक रामहेत यादव ने भी भारी काफिले के साथ किशनगढ़बास के बृसंगपुर और मिर्जापुर बीहड़ के रुंध गिदावडे का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है