Aapka Rajasthan

Alwar खोखे, ठेले व फड़ वालों को वेंडिंग जोन में दी जाएगी जगह

 
Alwar खोखे, ठेले व फड़ वालों को वेंडिंग जोन में दी जाएगी जगह
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर   नगर निगम के प्रस्ताव पर सरकार ने शहर के 52 वेंडिंग जोन को मंजूरी दे दी है। अब इन वेंडिंग जोन में करीब 5 हजार लोगों को रोजगार के लिए जगह मिलेगी। खोखे, ठेले, फड़ वालों को बार-बार परेशान नहीं होना होगा। जगह निर्धारित होने के बाद वह अपना कारोबार कर सकेंगे। इससे शहर को भी अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी।

पूरे गौरव पथ को मिलेगी अतिक्रमण से मुक्ति: जेल चौराहा गौरव पथ पर है। यहां बहरोड़, तिजारा आदि जगहों से गाड़ियां शहर में आती हैं। इस चौराहे पर आए दिन जाम भी लगता है। चौराहे के चारों ओर ठेले लगे हुए हैं। कोई चाट बेच रहा है तो कोई जूस बेच रहा है। फुटपाथ पर पूरी तरह दुकानदारों का कब्जा है। जैसे ही कोई इसका विरोध करता है तो ये कब्जाधारक लोगों से भिड़ जाते हैं। नगर निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसी तरह कला कॉलेज के आसपास भी फुटपाथ पर कब्जा है। शहर के अन्य मार्ग भी अतिक्रमण से घिरे हुए हैं। ऐसे में इन लोगों को मार्गों के आसपास ही बनाए गए वेंडिंग जोन में जगह मिल सकेगी।

मंडी मोड़ से अग्रसेन सर्किल तक, पूरब की दीवार के सहारे हर एक गेट से 10 फीट और चौराहा से 50 मीटर छोड़कर

निजी बस पार्किंग के पूरब और उत्तर दिशा के सहारे

प्याज मंडी और सब्जी मंडी के बीच की सड़क पर दोनों गेट से 10 फीट छोड़ते हुए

श्मशान घाट से पूरब की तरफ। यानी एनईबी कॉम्प्लेक्स के सामने।

अंबेडकर चौराहे पर पार्क की दीवार के सहारे

जेल के गेट के सहारे, गेट से 10 मीटर छोड़कर

धोबी गट्टा रोड नाले के सहारे

दशहरा मैदान की दीवार के पास बहरोड़ मार्ग

वसन्त विहार पार्क के पास

ब्लॉक ष्ट पार्क की बाहरी दीवार के पास बुद्धविहार

केशव वाटिका की बाहरी दीवार के सहारे अंबेडकर सर्किल के पास

रामलीला मैदान के सहारे शिवाजी पार्क

शिवाजी पार्क मंडी और राम लीला मैदान के बीच में

शिवाजी पार्क सब्जी मण्डी के अंदर और बाहर

अशोक विहार पार्क की बाहरी दीवार के सहारे तिजारा रोड

चिल्ड्रन पार्क की बाहरी दीवार के पास साकेत हसन खां मेवात नगर

ब्लॉक सी पार्क की बाहरी दीवार के सहारे पूरब और उत्तर की तरफ, बुद्धविहार

समय सिंह पार्क की दीवार के सहारे, हसन खां मेवात नगर

मनु मार्ग पर नाले के सहारे

रेलवे स्टेशन के सामने और तिराया से 50 मीटर छोड़कर

काली मोरी के दक्षिण की तरफ

अलकापुरी पुल के नीचे रेलवे स्टेशन की दीवार के सहारे

लाला लाजपत राय पार्क की बाहरी दीवार के सहारे

शहीद भगतसिंह पार्क की दीवार के सहारे, स्कीम नंबर दो

पटेल पार्क की बाहरी दीवार के सहारे लाजपत नगर

काला कुआं पार्क नम्बर 1 में

शिव मन्दिर काला कुआं के पास

नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे, दक्षिण दिशा की तरफ

राम मन्दिर पार्क की दीवार के पास अरावली विहार

दयानन्द सरस्वती पार्क के पास आर्य नगर

गोकुल पार्क के पास साऊथ वेस्ट ब्लॉक

मधुवन पार्क के पास साउथ वेस्ट ब्लॉक