Alwar खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ नए जिलों में फिलहाल नहीं बनेगी जिला परिषद
21 जिला पार्षद हैं नए जिलों में
जिला परिषद अलवर में जिला पार्षदों के कुल 49 पद हैं। वर्तमान में दो पद रिक्त हैं। नए जिले खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ हैं। इन जिलों से करीब 21 जिला पार्षद आते हैं। कई जिला पार्षदों ने मुद्दा उठाया था कि जिला परिषद का गठन जिलेवार होगा। कांग्रेस सरकार में मांग की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। नए जिलों के कुछ पार्षदों ने सरकार से कहा है कि उनके जिले में परिषद का गठन हो। जब जनता की समस्याओं का निस्तारण कई विभाग नए जिलों में ही कर रहे हैं तो फिर जिला परिषद में भी प्रमुख बनाया जाए। बता दें कि जिला परिषद नए जिलों में बनी हैं, लेकिन राजनीतिक बॉडी का गठन नहीं हुआ। अधिकारी एसीईओ लगाए गए हैं।
खैरथल-तिजारा जिले में उपखंड तिजारा, किशनगढ़बास, कोटाकासिम, टपूकड़ा, मुंडावर आते हैं। जिले की आबादी 9.66 लाख है। इसी तरह कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बहरोड़, बानसूर, नीमराणा, नारायणयपुर, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा आते हैं। यहां की आबादी करीब 12 लाख है। अलवर जिले में अलवर, मालाखेड़ा, थानागाजी, रामगढ़, राजगढ़, रैणी, लक्ष्मणगढ़, कठूमर, गोविंदगढ़ उपखंड हैं। यहां की आबादी करीब 13 लाख है।
