Aapka Rajasthan

Alwar जूली के ऑफिस का साइन बोर्ड ढका, मंत्री शर्मा का खुला छोड़ा

 
Alwar जूली के ऑफिस का साइन बोर्ड ढका, मंत्री शर्मा का खुला छोड़ा
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर आचार संहिता के पालन में निर्वाचन विभाग का दोहरा रवैया गुरुवार को देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय के बाहर उनके नाम के साइन बोर्ड को आचार-संहिता का उल्लंघन बताते हुए कपड़े से ढक दिया गया। वहीं वन मंत्री संजय शर्मा के आवास के सामने लगा बोर्ड खुला छोड़ दिया गया। मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर मुद्दा बनाया तो अफसरों ने बिना देरी किए साइन बोर्ड से कपड़ा हटा दिया।  मोती डूंगरी में नेता प्रतिपक्ष का कार्यालय है। उसके पास ही एक बड़ा होर्डिंग लगा हुआ है। सी-विजिल पर निर्वाचन विभाग को शिकायत मिली कि होर्डिंग के कारण आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।

इसके बाद अफसरों ने टीम भेजी और होर्डिंग को ढकवा दिया गया। वहीं, लगे साइन बोर्ड पर भी टीम को कुछ पोस्टर लगे दिखे तो उसे भी आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए ढक दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने पाया कि सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा का साइन बोर्ड खुला है और नेता प्रतिपक्ष का ढका हुआ तो फिर इस प्रकरण को मुद्दा बनाया गया।सी विजिल पर शिकायत मिलने के बाद टीम ने जाकर होर्डिंग को ढका था। साइन बोर्ड पर पोस्टर लगे थे। टीम ने इसे भी आचार संहिता का उल्लंघन मानकर ढक दिया था। मामला दोबारा सामने आया तो बोर्ड से कपड़ा हटा दिया गया है।

यह बोले नेता प्रतिपक्ष जूली

नेता प्रतिपक्ष जूली ने सोशल मीडिया पर कहा है कि प्रदेश में राज बदलते ही भाजपा के नेताओं का संरक्षण प्राप्त अधिकारी कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। आचार संहिता की दुहाई देकर दोहरी नीति के तहत मेरे कार्यालय के बाहर यूआईटी की ओर से लगाए गए संकेतक बोर्ड को मनमाने ढंग से ढक दिया गया, जबकि भाजपा के नेताओं के आवास के बाहर संकेतक बोर्ड लगे हैं।