Aapka Rajasthan

Alwar इन्वर्टर बैटरी ठीक करने के नाम पर साइबर ठगी का मामला दर्ज

 
Alwar इन्वर्टर बैटरी ठीक करने के नाम पर साइबर ठगी का मामला दर्ज

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  शहर की जनता कॉलोनी मूंगस्का निवासी एक सेवानिवृत्त फौजी से इनवर्टर बैटरी ठीक करने के नाम पर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार की है। पीड़ित उमाकांत शर्मा ने बताया कि उसने घर पर इनवर्टर बैटरी लगा रखी है, जिसकी वारंटी दिसंबर 2024 तक पूरी होनी है। इस बीच इनवर्टर बैटरी के खराब होने पर कंपनी को शिकायत करने के लिए उसने गूगल से नंबर सर्च कर फोन किया तो उसे बताया गया कि बैटरी ठीक करने के लिए मैकेनिक उनके घर पर आ जाएगा। इसके लिए कंपनी की कुछ प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Delhi NCR News in Hindi | दिल्ली एनसीआर की ख़बरें | Chetna Manch

इसके बाद उससे ऑनलाइन 5 रुपए डालने के लिए बोला गया। उसके ऑनलाइन 5 रुपए डालने के बाद उसे एक लिंक भेज कर उसमें 15 हजार 999 रुपए भरने के लिए कहा गया। इस दौरान उसे बताया गया कि जब तक पिन नंबर नहीं डालोगे तब तक उनके खाते से पैसा नहीं कटेगा, लेकिन उसके खाते तुंरत पैसा कट गया। यही नहीं अकाउंट से रुपए कटने के बाद ठग ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए कहा कि तुम इसी लायक थे, इसलिए तुम्हारे रुपए कट गए। इस मामले में पीड़ित ने सोमवार को साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।