Aapka Rajasthan

Alwar एक सड़क पर डिवाइडर और लाइटें लगाई, दूसरी पर ध्यान नहीं

 
Alwar रीको ने एक सड़क पर डिवाइडर और लाइटें लगाई, दूसरी पर ध्यान नहीं 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर दिल्ली रोड पर रीको का अपनी ही दो सड़कों पर दोहरा रवैया देखा जा रहा है। बख्तल की चौकी से निकलने वाले रोड पर तो रीको ने डिवाइडर और लाइटें लगाई हुई हैं, लेकिन इसके दो किलोमीटर आगे लोहिया के ितबारे से िनकलने वाले रोड पर ना तो डिवाइडर हैं और ना ही लाइटें। इसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले लोगों को ही उठाना पड़ता है। रीको के ये दोनों रोड एमआईए के समय से ही हैं। रोड नंबर एक पर अधिकांश ट्रांसपोर्ट कंपनियां हैं। यह रोड गूंदपुर, जातपुर, हल्दीना और लीली होते हुए मालाखेड़ा को निकलता है। अलवर से मालाखेड़ा जाने वाले लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं।

वहीं रोड नंबर दो भी आगे चलकर मालाखेड़ा तक निकलता है। इस रोड पर पेप्सी, दो इंजीनियरिंग कॉलेज, धार वनस्पति, पेरी वियर रोका, हैवल्स, अशोका लीलेंड, एमआईए थाना आदि हैं। लेकिन इस रोड पर रोड लाइटें नहीं होने से हादसे होते रहते हैं। उद्यमियों ने इस रोड पर डिवाइडर और लाइट के लिए प्रपोजल भेजा है। अभी रीको सड़क चौड़ी करने का काम कर रही है। उम्मीद है कि इस रोड पर भी ध्यान देंगे। यह एमआईए का सबसे महत्वपूर्ण रोड है।

रोड नंबर एक पर डिवाइडर से रोड की चौड़ाई कम हो गई है। अगर हम रोड नंबर दो पर भी ऐसा करते हैं तो यहां समस्या आ सकती है। फिर भी सड़क चौड़ा कर डिवाइडर को लेकर विचार करेंगे। लाइटें भी लगवाई जाएंगी। अतिक्रमण को लेकर रीको नियमित कार्रवाई करता है। परेश सक्सेना, यूनिट हैड, रीको रीको अफसरों द्वारा ध्यान नहीं देने से एमआईए में सड़कों पर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हो रहे हैं। वहीं रोड नंबर दो पर एक पेट्रोल पंप संचालक ने लिंक रोड को तोड़कर उस पर टाइल िबछा मुख्य सड़क से ही मिला दिया है।

इस पर लगा पार्क उजाड़कर नाला बंद कर ​दिया है। यह भी हादसे की बड़ी वजह है। एमआईए थाने के रिकॉर्ड की मानें तो पिछले तीन साल में यहां तीन बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें तीन लोगों की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं। एक लूट की वारदात भी हुई है। एमआईए थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह के अनुसार रोड पर डिवाइडर और लाइटों की व्यवस्था हो तो हादसों में कमी आएगी।