Aapka Rajasthan

Alwar शिक्षा में किया नवाचार, अब सरकार करेगी समान

 
Alwar शिक्षा में किया नवाचार, अब सरकार करेगी समान
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  जिले में संचालित सरकारी स्कूलों में नवाचार करने वाले तीन शिक्षकों को जिला स्तर पर शिक्षक दिवस पर होने वाले समारोह में समानित किया जाएगा। इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलेश्वरबास (रामगढ़) के महेश चंद, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांदरी (थानागाजी) मदनलाल यादव और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ीसवाईराम के जीवन लाल को समानित होंगे। बताया जाता है कि खैरथल-तिजारा और कोटपूतली -बहरोड़ के लिए अलग से शिक्षकों का चयन किया है।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नौगांवा की व्यायाता मनीषा भी राज्य स्तरीय समान पाएंगी। उन्होंने कक्षा 9 से 12 वर्ग में लगातार 7 सालों के उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम सहित विभिन्न स्कूली गतिविधियों और कार्यक्रमों में योगदान के लिए दिया जा रहा है। इन्होंने स्कूल में पौधरोपण, नामांकन बढ़ाने, चुनाव कार्य, कोरोना वॉरियर के रूप में बेहतर काम किया है। साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान एवं 10 से ज्यादा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा ले चुकी हैं। अपने लेख प्रकाशित करवाएं हैं। राज्य स्तरीय शिक्षक स्मान से पूर्व मनीषा को 2021 में सर्वश्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए उपखण्ड स्तर पर समान एवं 2022 में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक समान मिल चुका है।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा (रैणी) में पदस्थापित कैलाश चंद मीणा का चयन राज्य स्तरीय शिक्षक समान 2024 में कक्षा 6 से 8 में किया गया। इन्हें भामाशाह प्रेरणा, शिक्षक प्रशिक्षण व स्कूल में नवाचार करने के लिए जाना जाता है। इन्होंने भामाशाह और शिक्षकों के सहयोग से स्कूल में अनेक कार्य करवाएं हैं। जिससे स्कूल का कायाकल्प हो पाया है। बच्चाें को इसका लाभ भी मिलता रहा है। शैक्षणिक गतिविधियों में भी सहयोग मिलता रहा है। कोरोना महामारी, रक्तदान, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। राज्य स्तरीय समान से पूर्व 2019 में शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय शिक्षक समान और चिकित्सा विभाग अलवर, दौसा द्वारा भी समान मिल चुका है।

राजगढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ला श्रीचंदपुरा में कार्यरत शिक्षक दिनेश कुमार सैनी ने यूट्यूब पर दिनेश हिंदी बालगीत नाम से चैनल बना रखा है। उनके एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अपने हिंदी बालगीत, गतिविधि आधारित शिक्षण, खेल- खेल में शिक्षा और शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार से संबंधित वीडियो को तैयार कर यूट्यूब पर डालते है, जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। सैनी अभी राष्ट्रीय जन सेवा टीम और सर्व समाज हेल्प टीम के सदस्य है। दोनों टीमों के द्वारा मिशन चलाकर जरूरतमंदों की मदद, कंबल वितरण, परिंडे लगाने का कार्य करती है। सैनी को सात राज्यों में समान मिला है। शिक्षा विभाग में आने से पूर्व तीन साल दिल्ली पुलिस में सेवाएं दी। स्कूल में नवाचार के लिए ’ राजस्थान के शिक्षक सितारे’ अवॉर्ड भी मिल चुका है। बच्चों के लिए ये कविताएं लिखते हैं। इन्होंने 16 बार रक्तदान किया है।