Aapka Rajasthan

Alwar अगर ड्राइवर को नींद आ जाए तो गाड़ी अपने आप रुक जाएगी, बनाई डिवाइस

 
Alwar अगर ड्राइवर को नींद आ जाए तो गाड़ी अपने आप रुक जाएगी, बनाई डिवाइस 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों की ओर से तैयार प्रोजेक्ट की जिला स्तरीय प्रदर्शनी बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवी की गली में लगाई गई। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में जिले के सभी ब्लॉकों के बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए हैं। इस बार जिले के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों का चयन किया गया था, लेकिन प्रदर्शनी में केवल 143 विद्यार्थी ही पहुंच पाए। प्रोजेक्ट बनाने के लिए विभाग ने 10 हजार रुपए की धनराशि बाल वैज्ञानिकों के बैंक खातों में भेजी थी।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित प्रोजेक्ट वाले विद्यार्थियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रोजेक्ट दिखाने का मौका मिलेगा। प्रदर्शनी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में मुय जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम, एडीपीसी समसा मनोज शर्मा, डाइट प्रधानाचार्य सुबेह सिंह यादव, इंस्पायर अवॉर्ड प्रभारी एडीईओ मुकेश किराड़, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक विराल चौधरी व राजेश मुखीजा आदि मौजूद रहे।

चोरी हुए वाहन का पता लगाएगा डिवाइस

देवी जी की गली स्कूल की छात्रा वर्षा जैन ने एक डिवाइस तैयार किया है, जो चोरी हुए वाहन का पता लगा सकता है। वाहन चोरी हो गया है और यह डिवाइस वाहन में लगा हुआ है, तो वाहन को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें लगा जीपीएस वाहन मालिक को चोरी की सूचना दे देगा। इस डिवाइस से वाहन को ऑन-ऑफ भी कर सकते हैं। डिवाइस में फीड नंबरों पर मैसेज भी मिलेगा।

सामने आते ही खुल जाएगा स्मार्ट डस्टबिन

बीजवाड़ नरूका स्कूल की बाल वैज्ञानिक रानी ने टच फ्री स्मार्ट डस्टबिन तैयार किया है। यह प्रत्येक घर और ऑफिस के लिए कारगर साबित हो सकता है। इस डस्टबिन में आगे की ओर सेंसर लगा है। जैसे ही कोई इसके सामने खड़ा होता है तो डस्टबिन ओपन हो जाएगी।

सिलेंडर से गैस लीक होते ही पता चल जाएगा

प्रतिष्ठा भारद्वाज ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिससे रसोई गैस सिलेंडर से गैस लीक होने पर तुरंत पता चल जाएगा। एलपीजी गैस लेवल एंड इंडेक्टर डिवाइस मोबाइल से जुड़ा रहेगा। गैस लीकेज होने पर मोबाइल पर मैसेज आएगा और अलार्म भी बजेगा।