Aapka Rajasthan

Alwar अस्पताल प्रशासन 15 दिन में भी आयुर्वेद दुकान के लिए जगह की व्यवस्था नहीं कर सका

 
Alwar अस्पताल प्रशासन 15 दिन में भी आयुर्वेद दुकान के लिए जगह की व्यवस्था नहीं कर सका
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  सामान्य अस्पताल परिसर में सहकारी उपभोक्ता भंडार के लिए बनी आयुर्वेद दवा की दुकान को पहले निजी फर्म को गलत आवंटित कर दिया। करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन निजी फर्म से दुकान खाली नहीं करा पाया है। इसके कारण पेंशनर्स को आयुर्वेद दवाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। इस मामले में मंगलवार को उपभोक्ता भंडार की आयुर्वेद दुकान संचालक की ओर से जिला कलक्टर को ई-मेल के जरिए भी अवगत कराया गया है। सामान्य अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण के लिए अस्पताल परिसर में अंदर की ओर बनी 4 सहकारी उपभोक्ता भंडार की दुकानों को शिफ्ट करने के लिए कैदी वार्ड के पीछे नई दुकानों का निर्माण कराया गया। इसमें 3 एलोपैथी व एक आयुर्वेद की दुकान को शिफ्ट किया जाना था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने आयुर्वेद दुकान की जगह एक निजी फर्म को दुकान का आवंटन कर दिया। बाद में विरोध होने पर 15 फरवरी को पहले जारी आदेश निरस्त करते हुए फिर से उपभोक्ता भंडार को दुकान आवंटित कर दी, लेकिन निजी फर्म की ओर से अभी दुकान खाली नहीं की गई।

नई दुकानों में लाइट की भी व्यवस्था नहीं

अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई नई 4 दुकानों में से 3 में अभी उपभोक्ता भंडार की एलोपैथी दवा और एक दुकान में निजी फर्म की दवाओं की दुकान संचालित है। इन दुकानों में लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि कई दवाओं को फ्रीज में रखना आवश्यक होता है। ऐसे में कई दवाओं के खराब होने की भी आशंका बनी हुई है। वहीं, अब अस्पताल प्रशासन की ओर से एक नई दुकान का भी निर्माण कराया जा रहा है। इस दुकान का आवंटन किस को होगा, इसको लेकर भी चर्चाओं का माहौल गर्म है।

मरीजों को हो रही परेशानी

अलवर शहर में उपभोक्ता भंडार की एलोपैथी की करीब 22 दुकान संचालित है। जबकि आयुर्वेद दवाओं की उपभोक्ता भंडार की केवल एक ही दुकान संचालित थी। जो अब पिछले कई दिनों से बंद होने से पेंशनर्स को आयुर्वेद दवाओं के लिए भटकना पड़ रहा है।