Aapka Rajasthan

Alwar गंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

 
Alwar गंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा व अन्य लोगों ने रेलवे अधिकारियों से श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाकर 30 जून करने की मांग की है। भीम शर्मा, रेल एक्टिविस्ट ओमप्रकाश, मनमीत सिंह, महेंद्र सिंह व गोपाला सोनी आदि का कहना है कि इस स्पेशल ट्रेन को 2 ट्रिप के लिए चलाया गया। हॉलीडे स्पेशल होने से किराया अधिक होने, ट्रेन की औसत गति 45-47 किमी प्रतिघंटा होने, स्टॉपेज कम होने और मीडिया में प्रचार न होने के कारण इस ट्रेन को उचित यात्रीभार नहीं मिल सका। इसलिए इस ट्रेन की गति बढ़ाई जाए और किराया कम कर 30 जून तक चलाया जाए।

जीडी कॉलेज : भौतिक शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 1 से

अलवर गौरीदेवी राजकीय कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की नियमित एवं स्वयंपाठी छात्राओं की भौतिक शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा 1 अप्रैल से सुबह 9 बजे से होगी। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने बताया कि छात्राएं 30 मार्च को भौतिक शास्त्र विभाग में अपने बैच की जानकारी ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि बीएससी पार्ट तृतीय वर्ष की स्वयंपाठी छात्राओं की रसायनशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 30 मार्च से होगी।

दो ट्रेनों में तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे

अलवर अधिक यात्रीभार को देखते हुए दो ट्रेनों में तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस में अजमेर से 1 से 29 अप्रैल तक तथा अमृतसर से 2 से 30 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी व 1 स्लीपर क्लास का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 6 से 27 अप्रैल तक एवं न्यूजलपाईगुड़ी से 8 से 29 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।