Alwar फ्लिपकार्ट से 1.15 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला चौथा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
बाद में चार जनों को पकड़ा
ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी की बानसूर ब्रांच की साइट को हैक किया। इसके बाद महेंगे ऑर्डर किए। यह सामान खुद ही बाेगस ग्राहक बनकर खरीद लिए। बाद में उस सामान को खुद ने वापस मिलना दिखा दिया। फिर फ्लिपकार्ट कंपनी ने सामान वापस आने पर कंपनी से 1.15 करोड़ रुपए खुद के खातों में डलवा लिए। जबकि यह सब बाेगस तरीके से किया गया था। इस मामले में कंपनी के डिलीवरी बॉय हरिओम व राहुल शर्मा ने अपने दोस्त असीस यादव से मिलकर वेबसाइट को हैक कर यह खेल किया था। इस मामले में पुलिस 21 मई को दोनो डिलीवरी बॉय हरिओम पुत्र पदमचंद(25) निवासी नांगल सुमेर सिंह मंडावर दौसा व राहुल शर्मा पुत्र नरेंद्र (26) निवासी सुभाष नगर NEB को गिरफ्तार कर चुकी है व सुरेश चंद (57) निवासी रघुनाथपूरा को गिरफ्तार कर चुकी है । अब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए राहुल यादव पुत्र सही राम निवासी नाराडापुर बहरोड़ को कोटपुतली से गिरफ्तार किया है। अभी मास्टर माइंड आशीष यादव निवासी रघुनाथपूरा बानसूर फरार चल रहा है।
5 मई 2024 को आशीष व अन्य सार्थियों ने मिलकर वेबसाइट को है कर 1 करोड़ 15 लाख की ठगी की थी। सामान को इधर उधर कर पेमेंट खुद के खाते में डलवा लिया। इस मामले में मास्टरमाइंड आशीष है। जेा फरार है। बीक चार अरेस्ट कर लिए हैं। राहुल शर्मा, हरिओम सैन, सुरेश यादव व राहुल यादव को अरेस्ट किया जा चुका है।