Aapka Rajasthan

Alwar वन मंत्री ने कहा जून माह में होगा जिला संभाग, CM से हो गयी बात

 
Alwar वन मंत्री ने कहा जून माह में होगा जिला संभाग, CM से हो गयी बात

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  केंद्र सरकार द्वारा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, अलवर में ईएसआईसी का उप-क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है। जिसका उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने किया. इस दौरान वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि अलवर को जल्द ही संभाग बनाया जाएगा. जिसका ऐलान जून के बजट में किया जा सकता है.

ESIC में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव। - Dainik Bhaskar

केंद्रीय श्रम रोजगार एवं वन पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने देसूला में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के फील्ड कार्यालय का उद्घाटन किया. जिसका उद्घाटन ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया गया. संजय शर्मा ने अलवर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जून के बजट के दौरान अलवर को संभाग बनाने की घोषणा की जाएगी.

वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अलवर में लंबे समय से ग्रीन कॉरिडोर की मांग थी, जो जल्द ही पूरी होगी. मैं इसके लिए कृतसंकल्प हूं. उन्होंने कहा कि यह एक और मामला है जहां कांग्रेस वादे करती रही. विकास धरातल पर नहीं उतरा. लेकिन फिलहाल भजनलाल सरकार और वन मंत्री संजय शर्मा के बीच कड़ी बनाकर काम किया जाएगा. इससे जहां उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, वहीं इसके साथ चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. अलवर को जल्द ही ग्रीन कॉरिडोर मिलेगा।