Aapka Rajasthan

Alwar खाद्य सुरक्षा टीम ने किराना स्टोर और मिठाई की दुकानों से लिए सैंपल

 
Alwar खाद्य सुरक्षा टीम ने किराना स्टोर और मिठाई की दुकानों से लिए सैंपल

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनेक स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए। इस दौरान मिलावटख़ोरो में हड़कंप मचा रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक के निर्देशानुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा शर्मा ने टीम के साथ मिष्ठान भंडारों एवं किराना स्टोर का निरीक्षण और सैंपल की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि गांव चावंडी खुर्द में किराना स्टोर से बेसन, सूजी एवम तेल, थाडा में मैसर्स कोस्ट टू कोस्ट सुपरमार्ट से तेल, बेसन, दलिया एवम चाय, मैसर्स मंथन बीकानेर मिष्ठान भंडार से मावा मिठाई, टपूकड़ा में मैसर्स राजू स्वीट्स एंड खोया पनीर भंडार से फ्रूट बेवरेज सहित कुल दस सैंपल लिए गए साथ ही मिष्ठान भंडारों का निरीक्षण करने पर दस किलो एक्सपायरी डेट के गुलाब जामुन मिले। जिन्हे मौके पर ही नष्ट करवाया गया। साथ ही मिष्ठान भंडारों पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए एवम खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थो के रखरखाव एवम् फूड सेफ्टी से संबधित नियमों की जानकारी दी गई।