Aapka Rajasthan

Alwar पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, कई केंद्रों पर अव्यवस्था

 
Alwar पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, कई केंद्रों पर अव्यवस्था
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली 121 महाविद्यालयों की सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति तहत 35 हजार विद्यार्थियों ने पहली बार प्रथम सेमेस्टर परीक्षा दी। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 50 केन्द्र बनाए गए। परीक्षा के दौरान बीबी रानी महाविद्यालय केन्द्र पर परीक्षा देने आए छात्रों को केंद्र की लोकेशन नहीं मिली। केंद्र ढूंढते रहे और वह लेट हो गए। पांच से दस विद्यार्थी इस कारण परीक्षा से बाहर हो गए। इनका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक लखन सिंह यादव ने परीक्षा की समय सारणी जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही उपिस्थत होने के आदेश जारी किए थे। परीक्षा के दौरान नकल पर शिकंजा कसने के लिए विवि ने दो उडनदस्तों को लगाया था। इसमें एक उडनदस्ता बहरोड़ और दूसरा कठूमर में रहा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की नकल का मामला सामने नहीं आया है।

कई महाविद्यालयों में संसाधनों को टोटा : जिले में संचालित सरकारी महाविद्यालयों में स्थाई प्रोफेसर नहीं होने के कारण विद्या संबल के माध्यम से लगे प्रोफेसरों ने परीक्षा करवाई। बताया जाता है कि नए महाविद्यालयों में संसाधनों का टोटा है। विद्यार्थियों को बैठने के लिए फर्नीचर भी पर्याप्त नहीं हैं। विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कला कॉलेज के प्राचार्य अशोक आर्य ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा की पूरी जानकारी नहीं मिलने के कारण परेशान होना पड़ा है। परीक्षा में लगभग पूरे विद्यार्थी मौजूद रहे हैं। साथ ही जीडी कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य सुनीता यादव ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर में 508 छात्राएं थीं। इसमें से 488 छात्राएं परीक्षा में बैठीं और केवल 20 छात्राएं परीक्षा में गैर हाजिर रहीं।

समय पर नहीं लगी कक्षाएं

परीक्षा के दौरान कला कॉलेज में परीक्षा देने आए रमन सैन ने बताया कि इस बार परीक्षा का पैटर्न बदला है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को समय नहीं दिया। पैटर्न बदलने के कारण अच्छी प्रकार से तैयारी नहीं हो सकी है और कई प्रश्नों ने सभी विद्यार्थियों को परेशान कर दिया। इस बार परीक्षा का आयोजन एमसीक्यू के आधार पर हुआ है। वहीं, कई विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा के पहले कक्षाएं नहीं लगीं। इससे विद्यार्थियों की पूरी तरह से पढ़ाई नहीं पाई है।