Alwar किसानों का आरोप- पूर्व आईएएस उन्हें जमीन से बेदखल कर रहे हैं

अलवर न्यूज डेस्क, सरिस्का बाघ परियोजना के करणा का बास से 1976 में थानागाजी के बांदीपुल व दुलावा में विस्थापित हुए परिवार ने एक रिटायर्ड आईएएस पर कब्जाशुदा जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आराेप लगाया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर काे शिकायत कर न्याय की गुहार की है। गुवाडा बांदीपुल के देवकरण गुर्जर, राजराम, विश्राम, सियाराम, रामसिंह आदि ने कलेक्टर काे शिकायत की है कि उनके परिवारजनाें काे खसरा नंबर 121 में जमीन आवंटित हुई थी।
परिजनों के नाम जमीन दर्ज कर खातेदारियां प्राप्त हाे गई। लेकिन कुछ आवंटित खसराें में कब्जा दिए जाने के बाद भी नामांतरण आज तक नहीं खाेले गए। जबकि आवंटित जमीन पर 50 साल से कब्जा है और मकान बनाकर रह रहे हैं। इन जमीनाें का नामांतरण पत्राें के अनुसार उनके नाम हाेना चाहिए था। गलती से गलत नंबर तरमीन हाेने के कारण दूसरे व्यक्ति के नाम खाेतेदारी बाेल रही है। यह रिकाॅर्ड दुरस्त करने का मामला है। एक रिटायर्ड आईएएस ने कब्जाशुदा व मकान बनी हुई जमीन की 2016-17 में जयपुर निवासी अपने निजी आदमी के नाम रजिस्ट्री करा ली। अधिकारी अब खरीदी गई जमीन काे कब्जे में लेने के लिए बदमाश प्रकृति के लाेग भेज उन्हें डरा धमका रहे हैं।