Alwar डॉक्टरों की कमी, नर्सिंग ऑफिसरों के भरोसे आपातकालीन सेवाएं

विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव : सेटेलाइट अस्पताल में अकबरपुर, उमरैण, सावड़ी व सिलीसेढ़ के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में रोगी उपचार के लिए आते हैं। जबकि अस्पताल में मेडिसन, सर्जन, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूती रोग एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ के स्वीकृत पद रिक्त है। ऐसे में अस्पताल की ओपीडी में आने वाले गंभीर प्रकृति के मरीजों को रैफर किया जाता है। इसके साथ ही प्रसव के लिए आने वाली लगभग 2 महिलाओं को प्रतिदिन रैफर किया जाता है। गत माह सेटेलाइट अस्पताल में 191 प्रसव कराए गए, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में यहां केवल सामान्य प्रसव की ही सुविधा है।
ऐसे में मरीजों को हर दिन रैफर किया जा रहा है। इससे एक ओर महिला अस्पताल पर भी दबाव बढ़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर से मरीजों को भी परेशान होना पड़ रहा है। यही नहीं चिकित्सकों की कमी के कारण ओपीडी के बाद अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता भी नहीं रहती है। इससे इमरजेंसी के मरीजों को परेशान होना पड़ता है। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी में ऑन कॉल चिकित्सक उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। स्टाफ की कमी के कारण रात्रि में चिकित्सकों व नर्सिंग अधिकारियों की राउंड दा क्लॉक ड्यूटी लगाई जा रही है। वहीं, इमरजेंसी में ऑन कॉल चिकित्सक उपलब्ध कराकर काम चलाया जा रहा है। हमारी ओर से मरीजों को उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अधिक से अधिक लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।