Alwar पूर्व MLA को बेटी ने दी धमकी, बेटी बोली टिकट दिया तो उनके सामने चुनाव लड़ेंगी

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जयराम जाटव की बेटी ने पिता के सामने चुनाव लड़ने की बात कही है। बीजेपी के आलाकमान को चेताया कि पार्टी ने उसके पिता जयराम जाटव काे टिकट दिया तो वो उनके सामने चुनाव लड़ेंगी। पार्टी किसी अच्छे प्रत्याशी को टिकट देती है तो वह उसके साथ रहेंगी। यह बात जयराम जाटव की बड़ी बेटी मीना कुमारी ने मंगलवार को मीडिया के सामने कही। करीब दो महीने पहले भी मीना कुमारी ने अपने पिता पर कई आरोप लगाए थे। मीना कुमारी ने अपने पिता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पिता ने अपनी बेटी को नहीं बख्शा। वह जनता को कैसे छोड़ देगा। जमीन दिलाने के नाम पर उनसे रकम हड़प ली। विरोध किया तो उनके खिलाफ 4-5 मुकदमे करा दिए।
दूसरी तरफ पुलिस भी हमारी नहीं, उन्हीं की सुन रही है। हमारा मुकदमा दर्ज नहीं किया और हमारे खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कर लिए। ताकि हम डर कर वापस हो जाएंगे। अब मैंने तय कर लिया है कि जयराम जाटव चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनके खिलाफ खड़ी रहूंंगी। पूरी ताकत से चुनाव लडूंगी। मुझे कोई रोकने वाला नहीं है।
टीकाराम जूली व जयराम जाटव मिले हुए
मीना कुमारी ने कहा कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक व कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम जाटव दोनों मिले हुए हैं। तभी तो उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो गए। हमारी रिपोर्ट तक नहीं ले रहे। मैं कभी टीकाराम जूली से नहीं मिली हूं। मुझे पर आरोप लगाने वालों को जवाब है कि मुझे कोई खरीद नहीं सकता। अब मेरा किसी भी सूरत में समझौता नहीं होगा। यदि जयराम जाटव को पार्टी ने टिकट दिया तो वह चुनाव लड़ेंगी। किसी अन्य प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया तो उसके साथ रहेंगी।