Aapka Rajasthan

Alwar बिना एनओसी के कराई परीक्षा, छात्रों का भविष्य खतरे में

 
Alwar बिना एनओसी के कराई परीक्षा, छात्रों का भविष्य खतरे में
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  जिले में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 10 महाविद्यालयों ने स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा बैगर एनओसी लिए ही आयोजित करवा दी। दो स्नातकोत्तर कॉलेजों के पास एनओसी नहीं है। इन कॉलेजों ने केवल विश्वविद्यालय को शपथ-पत्र दिया है। ऐसी स्थिति में इन कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य पर तलवार लटकी हुई है। अब विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाओं के फार्म भरवाए जा रहे हैं। परीक्षा फार्म की तिथि को बिना विलम्ब के 7 मार्च तक जमा होंगे। उसके बाद 100 रुपए देकर फार्म भरवा सकते हैं। बताया जाता है कि इन प्राइवेट कॉलेजों के संचालक अब जयपुर कार्यालय में एनओसी की गुहार लगा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं आए।

विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे विद्यार्थी : प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपनी फार्म समस्या को लेकर विवि के चक्कर लगा रहे हैं। छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी परेशान होना पड़ रहा है। विद्यार्थियों को कहना है कि हमारा भविष्य अधर में है। जब विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारी से अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई जाती है तो अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं।

इन कॉलेजों के पास नहीं है एनओसी

विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली कॉलेजों में प्रेसिडेंसी, अरावली कठूमर, द्रोणाचार्य बूढ़ी बावल, जीएलएम किशनगढ़बास, मरूधरा बानसूर, रामेश्वर बहरोड, केश्वानंद लक्ष्मणगढ़, शहीद भगतसिंह कोटकासिम, चंद्रप्रभु-तिजारा, गुरु गोविंद शामिल हैं। इसके साथ ही दो पीजी कॉलेजों में श्रीकृष्ण हरसौली और राजधानी नारायणपुर शामिल हैं। महाविद्यालयों की ओर से एनओसी अभी जमा नहीं करवाई गई है। स्नातक, स्नातकोत्तर के परीक्षा फार्म अभी विलंब के साथ 7 फरवरी तक जमा होंगे।