Aapka Rajasthan

Alwar ESIC का रीजनल कार्यालय खुलेगा, दिल्ली से आदेश जारी

 
Alwar ESIC का रीजनल कार्यालय खुलेगा, दिल्ली से आदेश जारी

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर, बहरोड़, खैरथल-तिजारा व डीग सहित आसपास के करीब 12 लाख मजदूर व कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। यह फायदा अब कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) उप क्षेत्रीय कार्यालय (SRO) अलवर में खुलेगा। जिसके आदेश जारी हो गए हैं। ईएसआई वाले कार्मिकों को कामकाज के लिए अब भरतपुर नहीं जाना होगा।

इसकी पहल वन मंत्री संजय शर्मा ने की थी।

वन मंत्री ने लिखा था पत्र

राजस्थान सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव को 1 मार्च 2024 को पत्र लिखा था। जिसके बाद केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 5 मार्च को आदेश जारी कर दिए कि अलवर में ईएसआईसी का उप क्षेत्रीय कार्यालय खुलेगा। यहां कार्यालय खुलने से करीब 12 लाख कार्मिकों को फायदा होगा। जो ईएसआई धारक हैं या अन्य कोई लाभ प्राप्त करते हैं उनको अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बात को लेकर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं में खुशी है। उनका कहना है कि वन मंत्री संजय शर्मा के प्रयासों से अलवर, भिवाड़ी, नीमराणा सहित तीनों जिलों के कई हजार कार्मियों को राहत मिली है।