Alwar ई-रिक्शा चालक ने ब्रिटेन से आए पर्यटक को खोया बैग वापस लौटाया

अलवर न्यूज़ डेस्क, ब्रिटेन से घूमने आए टूरिस्ट जाॅन और उनकी पत्नी आरबिया का सोमवार सुबह राजस्थान के अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में ई रिक्शा में बैग रह गया था। ई रिक्शा मौके से चला गया। उसके बाद जॉन को बैग नहीं होने का पता चला। फिर आमजन की मदद से कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने ई रिक्शा का पता किया। ई-रिक्शा में जॉन का बैग सुरक्षित मिल गया। इसके बाद जॉन ने कहा कि योर सिटी इस वेरी गुड। वे बड़े खुश हुए । थाने में पति-पत्नी को चाय पिलाकर भेजा गया। दोनों भारत घूमने आए हैं। अभी दो दिन अलवर में रहेंगे। इसके बाद दूसरे शहर में घूमने जाएंगे।
जॉन ने कोतवाली थाने में कहा कि उनका बैग सिटी पैलेस में घूमने के बाद ई-रिक्शा में रह गया था। इसके बाद आमजन की मदद लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। थाने की टीम ने आवश्यक फुटेज देख। बाद में ई-रिक्शा का पता चला। ई रिक्शा चालक ने भी बैग वापस सुपुर्द कर दिया। बैग में उनके आवश्यक दस्तावेज थे। सब सुरक्षित मिलने के बाद जॉन व उनकी पत्नी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा हुआ। उनका बैग मिल गया। इसके लिए पुलिस व आमजन का बहुत बहुत धन्यवादा। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।