Aapka Rajasthan

Alwar आचार संहिता की आड़ में होटल, बारात घर, रेस्टोरेंट का अतिक्रमण

 
Alwar आचार संहिता की आड़ में होटल, बारात घर, रेस्टोरेंट का अतिक्रमण
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सिलीसेढ़ में अतिक्रमण को लेकर चल रहा सर्वे 2 माह में भी प्रशासन पूरा नहीं करवा पाया। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी है। लोग इसका फायदा उठाकर फिर से अतिक्रमण करने लगे हैं। सिंचाई विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। जानकारों के मुताबिक यहां 400 से ज्यादा अतिक्रमण हैं, जिसमें होटल, बारातघर, रेस्टोरेंट से लेकर दुकानें बन गई हैं। ये एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी पालन नहीं हो पा रहा है।

60 लोगों पर दर्ज कराई एफआईआर का पता नहीं : सिंचाई विभाग ने वर्ष 2018 में पाया था कि झील के डूब व बहाव क्षेत्र में 110 लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इनमें 60 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई और कुछ अतिक्रमण हटाए गए। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सिंचाई विभाग ने इसका क्या किया और क्या कार्रवाई की गई ? ये आज तक सामने नहीं आया। अतिक्रमण केवल 11 ही हटाए गए थे। विभाग की इस ढील का फायदा अतिक्रमणकारियों ने उठाया और आज इनकी संख्या में इजाफा हो गया।

सर्वे लटकाया जा रहा : सिलीसेढ़ तिराहे से लेकर बहाव क्षेत्र तक अतिक्रमण पहुंच गया। कुछ बारातघर तो डूब क्षेत्र में ही बने हैं, जो पर्यटकों को अपने ही होटल, बारातघरों से ही झील के घड़ियाल दिखा रहे हैं। ये बड़े रसूखदार हैं, लेकिन प्रशासन कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। दो माह पहले सर्वे शुरू करवाया गया था, जिसमें सिंचाई विभाग व प्रशासन की टीम को लगाया था। ये कार्य अब तक नहीं हो पाया।  सर्वे में शामिल प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि जयसमंद बांध के अतिक्रमण का सर्वे लगभग पूरा हो गया है। सिलीसेढ़ का भी जल्द होगा। फिलहाल टीमें चुनाव में लगी हैं।