Aapka Rajasthan

Alwar शिक्षा विभाग की और से राज्य के 534 स्कूलों पर 2.67 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे

 
Alwar शिक्षा विभाग की और से राज्य के 534 स्कूलों पर 2.67 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और कानून की जानकारी देने के लिए अब विद्यार्थियों को एसपीसी योजना (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेशभर के 534 स्कूलों के 25 हजार विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए चयनित सरकारी स्कूलों को 2.67 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। राज्य के चयनित सरकारी स्कूलों में प्रति स्कूल हर साल 50 हजार रुपए का बजट दिया गया है। इसमें अलवर जिले की स्कूलों के लिए 19 लाख 50 हजार रुपए की राशि खर्च होगी। वहीं, जिले में प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक स्कूल में योजना प्रारंभ की गई है। इसमें प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को हर माह पीटी परेड और इंडोर कक्षा प्रशिक्ष ण दिया जाएगा। इस योजना में अलवर जिले में 39 स्कूल शामिल हैं।

2 साल का है योजना का पाठ्यक्रम, कोर्स पूरा करने पर दिया जाएगा प्रमाण-पत्र : एसपीसी योजना 2 वर्ष की अवधि के लिए कक्षा आठ से प्रारंभ की गई है। इसके प्रथम वर्ष में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जबकि आगामी वर्ष में इन्हीं कैडेट( विद्यार्थी) को दूसरे चरणों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम वर्ष में आठवीं कक्षा के शारीरिक स्वास्थ्य विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो कैडेट सफल होकर 9 वीं में आएंगे उन्हें अगले साल का प्रशिक्षण मिलेगा। वहीं, इसमें प्रतिमाह 1 इंडोर तथा 2 आउटडोर कक्षाओं में कैडेट( विद्यार्थी) को प्रशिक्षित किया जाता है।

प्रशिक्षण के प्रमुख 5 उद्देश्य

अच्छे स्वास्थ्य, शारीरिक शक्ति एवं मानसिक दृढ़ता का विकास करना ।

अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक दृष्टिकोण अंकुरित करना।

कानून व न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी देकर जिम्मेदार नागरिक बनाना।

यातायात नियंत्रण व आपदा प्रबन्धन के कार्यो का सिखाना।

सामुदायिक रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रमो में भागीदारी।