Aapka Rajasthan

Alwar गर्मी से पहले ही गहराया पेयजल संकट, लोग हो रहे परेशान

 
Alwar गर्मी से पहले ही गहराया पेयजल संकट, लोग हो रहे परेशान
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर अभी गर्मी ने दस्तक भी नहीं दी है और शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है। शहर के पुराने इलाकों सहित कई पॉश कॉलोनियों में भी लोग पेयजल संकट से त्रस्त हैं। हालांकि जलदाय विभाग अधिक पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन 13 टैंकर से करीब 80 से 85 फेरे कराकर जलापूर्ति करने के दावे कर रहा है, लेकिन असमान वितरण के कारण यह उपाय कारगर होता नहीं दिखाई दे रहा है। आगामी दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की ओर भी मांग बढ़गी। ऐसे में आगे आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के दौरान पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है। इससे आमजन धरना-प्रदर्शन व सड़क जाम जैसे कदम उठाने का मजबूर होगा।

कई पॉश कॉलोनियों में भी पानी की किल्लत 

शहर की कई पॉश कॉलोनियों में भी पानी की समस्या है। हसन खां मेवात नगर सहित कई इलाकों में तीन दिन में एक दिन पेयजल सप्लाई हो रही है। इसके साथ ही शिवाजी पार्क सहित बुद्धविहार कॉलोनी की कुछ गलियों में पेयजल सप्लाई लाइन कहीं बहुत अधिक गहराई पर तो कहीं ऊपर ही डाल रखी है। इसके कारण इन क्षेत्रों में जल वितरण में भी असमानता है। इसके कारण लोगों को जरूरत के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।

5 से 10 मिनट पेयजल सप्लाई

पानी की समस्या से त्रस्त क्षेत्र के नागरिकों के अनुसार उनके क्षेत्रों में 3 दिन में 1 दिन पेयजल सप्लाई होती है, लेकिन केवल 5 से 10 मिनट ही नलों में पानी आने से दैनिक दिनचर्या के उपयोग के लिए भी पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में उन्हें अपनी जरुरत के लिए रुपए खर्च कर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। ऐसे में टैंकर संचालक आमजन से मनमाने दाम वसूल करते हैं।  अधिक पेयजल समस्या वाले इलाकों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। गर्मी में मांग बढ़ने पर अतिरिक्त टैंकर संचालित कर आमजन को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।