Aapka Rajasthan

Alwar डोटासरा ने BJP पर कसा तंज, बोले- सरकार 2 महीने से ट्रांसफर-ट्रांसफर खेल रही

 
Alwar डोटासरा ने BJP पर कसा तंज, बोले- सरकार 2 महीने से ट्रांसफर-ट्रांसफर खेल रही

अलवर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश में हो रहे तबादलों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोला। डोटासरा ने कहा- बीजेपी की सरकार को दो महीने हो चुके हैं लेकिन एक भी ढंग का काम नहीं किया। बुधवार को अलवर के स्वरूप विलास होटल ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के दौरान डोटासरा ने कहा कि सरकार के किसी भी मंत्री ने अपने डिपार्टमेंट पर बात नहीं की। फालतू बयानबाजी खूब की है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- शिक्षा मंत्री जाति-धर्म के आधार पर ट्रांसफर कर रहे हैं। SC-ST और माइनोरिटी को बार-बार टारगेट बनाया जा रहा है।

‘शिक्षा मंत्री ने अपने विभाग पर एक शब्द भी नहीं बोला’

मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा- सरकार को 2 महीने हो चुके हैं। इन्होंने एक भी ढंग का काम नहीं किया। 2 महीने से ट्रांसफर-ट्रांसफर खेल रहे हैं। MLA मंत्री से झगड़ रहा है। मंत्री सीएम से झगड़ रहा है। आज इन्हीं के ABVP संगठन ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इनके शिक्षा मंत्री ने 50 दिन से शिक्षा पर एक शब्द भी नहीं बोला है। वो सब बातें बोल रहे हैं जिससे भाई से भाई को लड़ाया जा सके। वर्ग संघर्ष हो और हिन्दू-मुस्लिम किया जा सके। इससे ये लोग वोटों की फसल काट सकें। आज स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं चिरंजीवी योजना बोगस है। मैं कहता हूं आपके पास कौन सी योजना है। कृषि मंत्री किसानों को झूठा बताते हैं। कहते हैं- किसानों की आदत खराब हो चुकी है। उनका कर्जा माफ कर-करके उन्हें लोन नहीं चुकाने की आदत पड़ गई है।

सुबह SP लगाया शाम को हटा दिया

डोटासरा ने कहा- मेरे इलाके में एक एसपी रामचंद्र जोशी ट्रांसफर होकर आए थे। बीजेपी के लोग गुलदस्ता लेकर पहुंच गए जैसे उनका फूफा आया हो। मैंने एक बीजेपी के कार्यकर्ता को फोन किया और पूछा तो उसने कहा कि हमारी सरकार है और अब हमारे एसपी जिले में आ गए हैं। मैं आपको बताऊं अगले ही दिन उस एसपी का ट्रांसफर हो गया। मैंने बीजेपी के किसी को फोन किया और कहा- क्या हुआ कौनसा फूफा आया और कौनसा चला गया। ये ट्रांसफर-ट्रांसफर खेल रहे हैं। सुबह लगा देते हैं शाम को हटा देते हैं।

डोटासरा बोले- नमूनो आग्यो राजस्थान में

संवाद सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा- राजस्थान में नमूनो आग्यो, अब अगर इसे भी पटक नहीं पाए तो क्या कर पाएंगे। सब कहते हैं ईडी आ गई और ये हो गया। मुझे कहते हैं- गलत मत बोलो जेल में डाल देंगे। जेल में जानवर तो जाते नहीं आदमी ही जाएगा। आदमी को ईमानदार होना चाहिए। इनकी जितनी हिम्मत है जितनी औकात है पता लगा लें। डोटासरा और कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता है। जो ईडी से डरता है वो चला जाए, किसी के जाने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कांग्रेस वो है जिसने देश को आजाद करवाया है।

टीकाराम ने कहा- जाति-धर्म के आधार पर हो रहे ट्रांसफर

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- जाति और धर्म के आधार पर लोगों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री एससी एसटी और माइनॉरिटी को टारगेट बना रहे हैं। इसका हम विरोध करेंगे। जनता अब सब समझ चुकी है। कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगी लाल मीणा, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया, मुंडावर विधायक ललित यादव, पूर्व सांसद करण सिंह यादव, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, रामगढ़ विधायक जुबेर खान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, तिजारा से पूर्व विधायक संदीप यादव और जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर मौजूद रहे।