Aapka Rajasthan

Alwar दस्तावेजों में गलत जानकारी, 3500 छात्रवृत्ति आवेदनों पर रेड लेबल लगाया गया

 
Alwar दस्तावेजों में गलत जानकारी, 3500 छात्रवृत्ति आवेदनों पर रेड लेबल लगाया गया
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के करीब 3500 आवेदनों पर दस्तावेजों की गलत जानकारी चलते रेड लैग का ग्रहण लग गया है, जिससे इनकी छात्रवृत्ति अटक गई। इस एक चिन्ह के कारण विद्यार्थी नए साल के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इनके समक्ष आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है।

8 हजार आवेदन सही कराए: सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अनिल माच्या ने बताया कि जिले में करीब 30 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल रही है। इसमें संस्थान स्तर पर करीब आठ हजार आवेदन सही करवाए जा चुुके हैं। करीब पांच हजार से ज्यादा पर रेड लेग के कारण छात्रवृत्ति अटकी हुई थी। इनमें 1500 आवेदनों को सही करवाया गया है। अभी करीब साढे तीन हजार आवेदन शेष बचे हैं।

एसएसओ आईडी पर आ रहा है रेड लैग का मैसेज : रेड लैग का मतलब है कि छात्रवृत्ति के आवेदन के दौरान आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, आधार, बैँक अकाउंट, जनाधार आदि की गलत जानकारी देने पर कंप्यूटर इसे पकड़ लेता है और डेटा मैच नहीं होने पर रेड लैग लगा दिया जाता है। ऐसे आवेदनों में विद्यार्थी की एसएसओ आईडी पर आवेदन रेड लैग श्रेणी में है का मैसेज प्राप्त होता है। छात्रवृति के लिए किए गए आवेदनों में विद्यार्थी अपनी एसएसओ आईडी पर रेड लैग मैसेज की जांच कर अपने जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, राशन कार्ड आदि मूल दस्तावेजों के साथ जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में आकर संपर्क कर सकते हैं।