Aapka Rajasthan

पहलगाम हमले के विरोध माज पूरी तरह बंद रहेगा अलवर जिला, जानिए कौन सी सुविधाएं रहेंगी चालू

 
पहलगाम हमले के विरोध माज पूरी तरह बंद रहेगा अलवर जिला, जानिए कौन सी सुविधाएं रहेंगी चालू 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अलवर जिला व्यापार महासंघ ने मंगलवार को पूर्ण बंद का आह्वान किया है। अलवर शहर सहित जिले की सभी तहसीलों में सुबह 8 बजे से शाम तक बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी होप सर्कस पर एकत्रित होकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। 

जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने कहा कि आतंकी घटना से पूरे जिले के लोग आहत हैं। किसी मां ने अपना बेटा खोया तो किसी ने अपना भाई। आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बंद के जरिए सरकार को संदेश दिया जाएगा कि आतंकवाद को खत्म करने में सभी साथ हैं। जुनेजा ने कहा कि बंद स्वैच्छिक रहेगा। 

बंद को सफल बनाने के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। व्यापारियों को समझाकर दुकानें बंद कराई जाएंगी। बंद को अलवर शहर के साथ ही आसपास की तहसीलों के व्यापारियों ने भी समर्थन दिया है। व्यापारियों की मांग है कि सरकार पीओके को वापस ले और आतंकवाद का बदला ले।