Alwar श्रमिकों को काम देने में जिला फिसड्डी, सिर्फ 19 हजार को मिला रोजगार
मनरेगा योजना के तहत सबसे अधिक रोजगार कोरोना काल में मजदूरों को मिला। तमाम अन्य लोगों ने भी काम मांगा। उस समय आंकड़ा 80 हजार से ज्यादा पहुंच गया लेकिन उसके बाद गिरावट आती गई। पिछले चार माह से आंकड़ा 19 से लेकर 21 हजार तक ही पहुंच रहा है। ग्रामीण इलाकों के कार्यालयों से जिम्मेदार कह रहे हैं कि जो भी मजदूर काम मांग रहा है, उन्हें दिया जा रहा है। वर्तमान के आंकड़े बता रहे हैं कि दो हजार से ज्यादा मजदूरों को काम बानसूर, राजगढ़ व थानागाजी में ही दिया गया है। बाकी ब्लॉक काम देने में काफी पीछे हैं। एक अधिकारी का कहना है कि फसल कटाई के चलते मजदूर कच्चे कामों में कम हिस्सा ले रहे हैं। कुछ मजदूर दूसरे क्षेत्रों में मजदूरी के लिए गए हैं।
ब्लॉक का नाम दिया गया काम
बहरोड़ 1023
बानसूर 2456
गोविंदगढ़ 455
कठूमर 1113
किशनगढ़बास 1038
कोटकासिम 638
लक्ष्मणगढ़ 567
मालाखेड़ा 766
ब्लॉक का नाम दिया गया काम
मुंडावर 1333
नीमराणा 874
रैणी 1771
राजगढ़ 2138
रामगढ़ 981
थानागाजी 2769
तिजारा 877
उमरैण 612