Aapka Rajasthan

Alwar रेगिस्तानी जहाज को मिलेगी सुरक्षा, सरकार ने दिया 10 लाख का बजट

 
Alwar रेगिस्तानी जहाज को मिलेगी सुरक्षा, सरकार ने दिया 10 लाख का बजट
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर राजकीय पशु ऊंट की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इसे देखते हुए पशुपालन विभाग अलवर ने जिले में बचे हुए ऊंटों को बचाने की पहल की है। सरकार ने उष्ट संरक्षण योजना के तहत वर्ष 2022 -23 का बजट जारी किया गया है। विभाग की ओर से पहली किश्त के तौर 10 लाख 80 हजार का भुगतान किया गया है। विभाग की ओर से जारी यह राशि 216 ऊंटों के लिए संरक्षण के लिए दी गई है। शेष 395 आवेदनों को भी जल्द ही पैसा मिलने की उम्मीद है। दूसरी किश्त में 110 का सत्यापन होना हैं, जिसमें से अभी तक 74 का ही सत्यापन हो पाया है। उधर, 150 आवेदन दस्तावेजों की कमी के चलते निरस्त कर दिए गए हैं। सरकार की यह योजना साल 2014 में लागू हुई थी। पहली किश्त पूर्व में ही जारी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने इसी साल दूसरी किश्त को भी मंजूरी दे दी है। जल्द ही यह राशि भी खाते में आ जाएगी।

दो किश्त में मिलते हैं दस हजार: इस योजना के तहत सरकार ऊंट के संरक्षण व प्रजनन को प्रोत्साहन दे रही है। इसमें पशुपालक को दो किश्त में दस हजार रुपए दिए जाते हैं। इसमें टोडिया यानि उऊंट के बच्चे नर व मादा जिनकी उम्र 2 माह है इनके लिए पहली किश्त में पांच हजार रुपए दिए जाते हैं। एक साल का होने पर पांच हजार रुपए दूसरी किश्त के दिए जाते हैं।

विभाग में पंजीकृत है 1141 ऊंट: पशु पालन विभाग के पास 1141 ऊंटों का रजिस्ट्रेशन है। इसमें से 611 ऊंटों का सत्यापन हो चुका है। शेष का दस्तावेज नहीं मिलने, सॉफ्टवेयर में गलत जानकारी देने सहित अन्य कारणों से सत्यापन नहीं हो पाया है। जिले में पशुपालकों की संख्या 330 हैं, इसमें से 187 पशुपालकों का ही सत्यापन हुआ है। विभाग की ओर से 611 टोडिया का सत्यापन किया है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद होता है भुगतान: इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक को ऊंट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसके बाद पशु चिकित्सक मौके पर जाकर सत्यापन करता है और ऊंट व छोटे बच्चे को टेग लगाकर उसकी फोटो ऑनलाइन अपलोड करता है। इसके बाद पहली किश्त मिलती है। इस दौरान ऊंट सुरक्षित है उसे बेचा नहीं गया है तो दूसरी किश्त के लिए एक साल बाद फिर से सत्यापन होता है और इसके बाद पांच हजार रुपए दूसरी किश्त में मिलते हैं।