Aapka Rajasthan

Alwar टैक्स नहीं देने वाले डिफॉल्टर वाहन राज्य की सड़कों से गायब हो जाते

 
Alwar टैक्स नहीं देने वाले डिफॉल्टर वाहन राज्य की सड़कों से गायब हो जाते 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर राजस्थान सरकार को टैक्स और पेनल्टी नहीं चुका रहे हजारों वाहन प्रदेश की सड़कों से गायब हो चुके हैं। ये डिफॉल्टर वाहन पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और पंजाब की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिसके चलते परिवहन विभाग के उड़नदस्ते इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। अलवर जिले की बात करें तो यहां करीब 800 कॉमर्शियल वाहन ऐसे हैं, जो कि पिछले कई सालों से परिवहन विभाग को टैक्स नहीं दे रहे हैं। जिससे उन पर मोटी पेनल्टी भी लग चुकी है। इन वाहनों पर करीब 2.50 करोड़ रुपए की टैक्स और पेनल्टी राशि बकाया है। परिवहन विभाग की ओर से इन वाहन मालिकों को कई बार नोटिस भेजे चुके हैं, लेकिन उनकी ओर से टैक्स और पेनल्टी जमा नहीं कराई जा रही।

पहले नोटिस भेजे, अब घर पहुंच रहे : टैक्स और पेनल्टी जमा नहीं कराने वाले वाहन मालिकों के घरों पर परिवहन विभाग की ओर से पहले नोटिस भेजे गए थे। अब परिवहन विभाग के उड़नदस्ते के अधिकारी-कर्मचारी खुद इन डिफॉल्टरों के घर पहुंच रहे और उन्हें नोटिस थमा रहे हैं तथा वाहन मालिक के नहीं मिलने पर घरों के बाहर भी नोटिस चस्पा कर रहे हैं।

अवैध खनन आदि कार्यों में लगाए : टैक्स और पेनल्टी चुकाने तथा परिवहन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए मालिकों ने अपने डिफॉल्टर वाहनों को राजस्थान में चलाना बंद कर दिया है। इन वाहनों को हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और पंजाब आदि इलाकों में अवैध खनन सहित अन्य कार्यों में लगाया हुआ है। जिन कॉमर्शियल वाहनों पर टैक्स और पेनल्टी बकाया है, उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहन मालिकों के घर विभाग के उड़नदस्ते के अधिकारी पहुंच नोटिस थमा रहे हैं। इनमें काफी ऐसे वाहन हैं, जो कि पड़ोसी राज्यों में चल रहे हैं। अब टैक्स और पेनल्टी जमा नहीं कराने वाले वाहन मालिकों की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।

अब कुर्की की कार्रवाई की तैयारी

जो वाहन मालिक अपने कॉमर्शियल वाहन का टैक्स और पेनल्टी राशि जमा नहीं करा रहा है। अब उनके खिलाफ परिवहन विभाग सख्ती से कार्रवाई की तैयारी में है। इन डिफॉल्टर वाहन मालिकों की अन्य चल-अचल सम्पत्ति को टैक्स व पेनल्टी राशि से अटैच कर कुर्क किया जाएगा।