Aapka Rajasthan

Alwar दाउदपुर रेलवे फाटक बंद, चलेगा सीसी रोड सरफेस का काम

 
Alwar दाउदपुर रेलवे फाटक बंद, चलेगा सीसी रोड सरफेस का काम

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के बीचों बीच स्थित दाउदपुर रेलवे फाटक गुरुवार सुबह 7 बजे से बंद हो जाएगा। आगे 10 सितंबर तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीडब्ल्यूवाई) ने बताया कि दाउदपुर रेलवे फाटक पर सीसी रोड सरफेस का कार्य होगा। जिसके कारण गुरुवार सुबह 7 बजे से 10 सितंबर सुबह 7 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान वाहन अग्रसेन ओवर ब्रिज होकर आ सकेंगे। फाटक बंद करने की सूचना रेलवे प्रशासन ने प्रशासन को दी है। ताकि वहां जरूरत के अनुसार स्टाफ लगाया जा सके। असल में रेलवे फाटक सबसे व्यवस्तम रहने वाला रोड है। आबादी के बीच में रेलवे फाटक है। यहां ट्रेन आने पर बड़ी संख्या में वाहन जमा हो जाते हैं।

दाऊदपुर रेलवे फाटक। - Dainik Bhaskar