Aapka Rajasthan

Alwar ग्राहक बनकर आए बदमाश, पांच मंगलसूत्र लेकर फरार

 
Alwar ग्राहक बनकर आए बदमाश, पांच मंगलसूत्र लेकर फरार 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के बजाजा बाजार स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम से गुरुवार दोपहर चोर बड़ी ही शातिरी से सोने के पांच मंगलसूत्र पार कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के सम्बन्ध में शहर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। फिलहाल चोरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। जानकारी के अनुसार शहर के साउथ वेस्ट ब्लॉक सुनील नर्सिंग होम के पीछे निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र प्रभातीलाल महाजन की बजाजा बाजार में शुभम ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शोरूम है। गुरुवार दोपहर 12.52 से 1.25 बजे के बीच उनके शोरूम में दो अलग-अलग ग्रुप में दो महिला और तीन पुरुष ग्राहक बनकर आए। उन्होंने अलग-अलग सामान मांगकर उन्हें बातों में उलझा लिया और शोरूम से एक पॉलिथीन में रखे 105 ग्राम वजनी सोने के पांच मंगलसूत्र चोरी कर ले गए।

उनके जाने के बाद जब शोरूम का सामान संभाला तो पांच मंगलसूत्र कम मिले। जिस पर शोरूम पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे गए। जिसमें आरोपी सोने के मंगलसूत्र चोरी करते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे और घटना की जानकारी ली। उधर, शहर कोतवाली थानाधिकारी नरेश शर्मा का कहना है कि ज्वेलर्स जगदीश प्रसाद महाजन की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।