Alwar नए जिले तो बना दिए, पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार नहीं
खैरथल-तिजारा जिले की स्थिति: स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर खैरथल में अभी सैटेलाइट अस्पताल संचालित है। यहां पहले से संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर सैटेलाइट अस्पताल का दर्जा दिया गया, लेकिन यहां सोनोग्राफी व चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध नहीं है। हालांकि, खैरथल जिले के अंतर्गत भिवाड़ी में संचालित उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। इससे यहां सोनाग्राफी सहित कुछ स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ हद तक विस्तार जरूर हुआ है, लेकिन अभी और भी सुविधाएं बढ़ाए जाने की दरकार है। वहीं, तिजारा में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है। यहां का अस्पताल भवन भी काफी छोटा है, वहीं मेवात का ग्रामीण अंचल होने से तिजारा में प्रसव भी अधिक होते हैं, लेकिन यहां स्वास्थ्य सेवाएं का विकास अधूरा है।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की स्थिति: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के अंतर्गत कोटपूतली व बहरोड़ दोनों जगह ही जिला अस्पताल संचालित है। इसमें से कोटपूतली में इंडोर सेवाएं काफी बेहतर है। जबकि बहरोड़ के उप जिला अस्पताल को क्रमोन्नत कर जिला अस्पताल का दर्जा दिया गया है, लेकिन यहां जिला स्तर की चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव है।