Aapka Rajasthan

Alwar गोहत्या मामले में एसपी और थानेदार पर आरोप, जाँच की मांग

 
Alwar गोहत्या मामले में एसपी और थानेदार पर आरोप, जाँच की मांग 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  किशनगढ़बास के रूंद गिदावड़ा में गोकशी के मामले में पूर्व विधायक रामहेत यादव ने किशनगढ़बास के मौजूदा विधायक दीपचंद खैरिया पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि विधायक के कहने पर SHO अमित चौधरी को करीब साढ़े 3 साल तक लगाए रखा। इस समय में इस क्षेत्र में गो तस्करी व अवैध खनन सबसे अधिक हुआ है। उस समय के SP सुरेंद्र सिंह की भी जांच होनी चाहिए। यही नहीं रूंध गिदावड़ा के इकबाल, उसमान की एसएचओ अमित चौधरी से कई बार बातें होती थी। एसएचओ तो इकबाल की कार लेकर घूमता था। आमजन को भी कार का नंबर पता है। यह सब जांच का विषय है। उनकी कॉल डिटेल की जांच होगी तो सब सामने आ सकता है। हम सरकार के जरिए विशेष SIT जांच कराएंगे, ताकि सच सामने आ सके।

MLA के भतीजे पर अवैध खनन कराने के आरोप

पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में अवैध खनन भी होता है। खुद एमएलए का भतीजा फोन कर अवैध खनन के ट्रैक्टर निकलवाता था। यह सब अफसर और विधायक के परिवार के मिले होने के संकेत हैं। उनकी मर्जी के बिना इतने बड़े स्तर पर गोकशी संभव नहीं है। बाकी यहां के जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी बराबर के गुनहगार हैं।

पूर्व एसएसचओ अमित काे बर्खास्त करने की मांग

रामहेत सिंह यादव ने कहा कि उनके अनुसार एसएचओ अमित को बर्खास्त करना चाहिए। चुनाव के समय जातिगत आधार पर सब करने लग गए थे। अफसरों ने सुनना बंद कर दिया था। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पाबंद कर दिया था।

बार - बार बचाने का मतलब प्रलोभन

पूर्व विधायक ने कहा कि बार-बार पुलिस अफसरों को बचाया जाता रहा। इसलिए लगता है कि इसके पीछे प्रलोभन रहता है। गांव की महिलाओं ने बताया कि बीट इंचार्ज उगाही करता था। इकबाल नाम के व्यक्ति के घर पर किशनगढ़बास थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी आते- जाते थे। इसलिए लगता है कि वहां से डील होती थी। यह सब पुलिस कॉल डिटेल में सामने आ जाएगी। यह जांच का विषय है। मुझ पर कोई आरोप लगाता है तो उसकी भी जांच करा लो। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। रामगढ़ के बीजेपी के प्रत्याशी रहे जय आहूजा ने कहा कि सरकार से मामले की विशेष जांच कराएंगे। इसके अलावा बीफ की जांच के लिए विशेष इंतजाम कराएंगे। ताकि कहीं भी बीफ सामने आए तो उसकी तुरंत जांच कराकर आरोपियों को दबोचा जा सके। इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, अशोक गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।