Aapka Rajasthan

Alwar निगम के बेड़े में बीएस-6 मॉडल की 340 नई बसें होगी शामिल

 
Alwar निगम के बेड़े में बीएस-6 मॉडल की 340 नई बसें होगी शामिल
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  राजस्थान रोडवेज के लिए अब ’दिल्ली’ दूर नहीं। जी हां, राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द ही बीएस-6 मॉडल की 340 नई बसें शामिल होंगी। इसके बाद दिल्ली में रोडवेज खुद की बसें भेज सकेगा। फिलहाल राजस्थान रोडवेज के बेड़े में बीएस-6 मॉडल की एक भी बस नहीं है। जिसके चलते अनुबंधित बसों को दिल्ली भेजा रहा है। प्रदेश में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पास करीब 3800 बसें हैं, जिनमें 600 से ज्यादा अनुबंधित गाड़ियां हैं। रोडवेज के पास खुद की बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसें हैं। इनमें से काफी बसें खटारा हो चुकी हैं। बीएस-6 मॉडल की एक भी बस नहीं है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की सख्ती के बाद दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में रोडवेज की कोई बस दिल्ली नहीं जा रही है। रोडवेज प्रशासन की ओर से बीएस-6 मॉडल की अनुबंधित बसों को ही दिल्ली रूट पर भेजा रहा है।

अलवर और तिजारा से दिल्ली रूट महत्वपूर्ण : पुराने अलवर जिले की बात करें तो यहां राजस्थान रोडवेज के अलवर, मत्स्य नगर और तिजारा तीन डिपो हैं। इन तीनों डिपो में 213 बसें हैं। मत्स्य नगर, अलवर और तिजारा डिपो का दिल्ली महत्वपूर्ण रूट है। इस रूट पर यात्रीभार भी खूब रहता है। तीनों डिपो से रोजाना 56 बसें दिल्ली के लिए चलती हैं। ये सभी अनुबंधित बसें हैं। दिल्ली रूट पर अनुबंधित बसों के संचालन से ठेकेदार चांदी कूट कर रहे हैं। वहीं, बीएस-6 की नई बसें नहीं होने से रोडवेज को घाटा झेलना पड़ रहा है।

सभी आगारों में नई बसों की आपूर्ति के लिए राजस्थान रोडवेज बीएस-6 मॉडल की 590 नई बसों की खरीद करेगा। रोडवेज प्रशासन ने 340 नई बसों की टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। बसों के चेसिस और बॉडी के टेंडर हो चुके हैं। बस निर्माता एक कम्पनी को इसका टेंडर दिया जा चुका है। रोडवेज ने कम्पनी को ये बसें तैयार कर 60 से 120 दिन के भीतर डिलीवरी देने की शर्त रखी है। रोडवेज को ये नई बसें मई-जून से आना शुरू हो जाएंगी। रोडवेज के आगारों को ये नई बसें मिलने के बाद वे दिल्ली रूट पर अनुबंध की बजाय खुद की बसों का संचालन कर सकेंगे।