Aapka Rajasthan

Alwar कांग्रेस का कारवां देख उड़े बीजेपी के होश, उमड़ा सैलाब

 
Alwar कांग्रेस का कारवां देख उड़े बीजेपी के होश, उमड़ा सैलाब 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक ललित यादव ने गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी को बाहरी बताकर उन पर सियासी हमला बोला. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र मुंडावर की सभाओं में कहा कि भाजपा के स्थानीय नेताओं के पास अलवर लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी का मोबाइल नंबर तक नहीं है. ऐसे में आम लोगों के काम और उनकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा? ललित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय युवाओं पर भरोसा जताया है. मतदाता हमारे साथ हैं. कांग्रेस के प्रचार अभियान की भीड़ से बीजेपी नेता हैरान हैं. इस दौरान ललित यादव ने ततारपुर चौराहे पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि चौपाल में उमड़ी भीड़ इस बात का साफ संकेत है कि कांग्रेस का चुनाव 19 अप्रैल को नहीं आज है.

इस दौरान प्रभारी बिजेंद्र चौहान, रोहताश चौधरी, अखिलेश कौशिक, एडवोकेट राकेश यादव, बाबूलाल जिला पार्षद, भीमराज जिला पार्षद, संदीप जिला पार्षद, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष मुंडावर रजनी मामचंद, सरपंच सलामू, सरपंच संजय स्वामी, सरपंच उमेश. ,सरपंच करतार सिंह,सरपंच महंत शुभराम दास आदि उपस्थित थे। मुण्डावर. जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव। तिजारा.टेंट एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को होगी. जिला अध्यक्ष रामचन्द्र सैनी ने बताया कि बैठक में ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि जिंदल मौजूद रहेंगे। बैठक में नवनिर्वाचित खैरथल-तिजारा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सैनी एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण वीआईपी होटल में होगा।