Aapka Rajasthan

Alwar लोक परिवहन बस और कार में टक्कर ने एक परिवार के लोगों की छीनी जिंदगी

 
Alwar लोक परिवहन बस और कार में टक्कर ने एक परिवार के लोगों की छीनी जिंदगी 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  मालाखेड़ा थाना अंतर्गत महुआ टोल टैक्स के समीप गुरुवार शाम करीब 5 बजे राजस्थान लोक परिवहन बस और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोक परिवहन बस पलट गई। हादसे में कार सवार एक बच्ची और बस सवार एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार लोक परिवहन बस सवारी लेकर अलवर से रैणी-रामपुरा की ओर जा रही थी। वहीं, कार मालाखेड़ा की तरफ से अलवर आ रही थी। इसी बीच महुआ टोल टैक्स के समीप हादसा हो गया।

उपचार के दौरान एक बच्ची व एक महिला ने तोड़ा दम:

हादसे में कार में सवार ट््विकल (12) निवासी खदाना मोहल्ला और बस में सवार महिला सुनीता (35) की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक ट््विकल अपने माता-पिता और भाई के साथ कार में सवार होकर मालाखेड़ा से अलवर की ओर आ रही थी। दुर्घटना में उसके पिता शैलेन्द्र कुमार सैनी, माता निर्मला और भाई माधव भी घायल हो गए। जिन्हें सामान्य चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतका महिला सुनीता पत्नी ओमप्रकाश कठूमर के तसई गांव की रहने वाली थी। वह अपने मायके रैणी के ठठेरी गांव जा रही थी।

इन लोगों को आई है, चोटें

हादसे में अंजलि मीणा (18) पुत्री खेमराज मीणा निवासी ग्राम नांगल रैणी, जितेन्द्र सैनी (28) पुत्र गिर्राज प्रसाद निवासी मालाखेड़ा, निर्मला उर्फ निम्मी (40) पत्नी शैलेन्द्र सैनी खदाना मोहल्ला अलवर, विनोद पुत्र रामसिंह योगी निवासी ढिगारिया कपूर जिला दौसा, मोहनलाल (58) पुत्र गंगाधर निवासी ग्राम पात्रखेड़ा तहसील बसवा जिला दौसा, माधव (6) पुत्र शैलेन्द्र सैनी निवासी खदाना मोहल्ला अलवर, सचिन (19) पुत्र महेश मीणा रामपुरा रैणी, धर्मा देवी (65) निवासी राजभट्टा भीमनगर अलवर, पीयूष (15) रामपुरा रोड रैणी एवं बीरबल (65) पुत्र बुद्धा निवासी ग्राम ईंटोली तहसील रैणी घायल हुए हैं। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर से बताई जा रही है।