Alwar आचार संहिता के कारण सरकारी विभागों व कार्यालयों में कामकाज प्रभावित

शिक्षा विभाग पर सबसे ज्यादा बोझ: चुनाव का सबसे ज्यादा बोझ शिक्षा विभाग पर होता है। खासकर चुनावों में सरकारी अध्यापकों की सर्वाधिक ड्यूटी लगाई जाती है। वर्तमान में शिक्षा विभाग की ओर बोर्ड परीक्षाएं करवाई जा रही है और 8 अप्रेल को समान परीक्षा ( कक्षा 9 व कक्षा 11वीं) शुरू होेने जा रही है, ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों का टोटा हो सकता है। कई स्कूलों में अभी से शिक्षकों की कमी खल रही है।केवल एक-दो शिक्षकों के भरोसे स्कूल चल रहे हैं। शिक्षकों की ड़्यूटी बीएलओं के कामों में लगी हुई है।
कैसे होंगे जनता के काम: सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग में करीब 16 में से 14 कर्मियों की चुनाव डयूटी में लगी है। विभाग में पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांग कल्याण संबंधी काम सबसे अधिक है। यहां मात्र दो कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। ऐसे में जनता का काम नहीं हो पा रहा है।