Aapka Rajasthan

Alwar कक्षा 8वीं की 28 मार्च और 5वीं बोर्ड की परीक्षा 30 अप्रेल से होगी प्रारंभ

 
Alwar कक्षा 8वीं की 28 मार्च और 5वीं बोर्ड की परीक्षा 30 अप्रेल से होगी प्रारंभ
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है। कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत 28 मार्च को होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र और समय सारणी जारी कर दी गई है। वहीं, कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों को थानों में जमा करवा दिया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षा प्रभारी प्रश्न-पत्रों को थानों से स्कूल में ले जाएंगे। उसके बाद परीक्षा विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे। डाइट प्रधानाचार्य सुबेह सिंह ने बताया कि कक्षा 5वीं बोर्ड के प्रश्न-पत्रों का वितरण परीक्षा से (30 अप्रेल) चार-पांच दिन पहले यानि 20 से 25 अप्रेल को किया जा सकता है।

परीक्षाओं में इस प्रकार से शामिल होंगे विद्यार्थी

इस बार आयोजित होने वाली कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में कक्षा 8वीं की तुलना में 10 हजार 490 अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में 76 हजार 490 विद्यार्थी और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में 67 हजार 432 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, बताया गया है कि कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षाओं को लोकसभा चुनाव के कारण आगे कर दिया है।अब 5वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 30 अप्रेल से शुरू होगा और 4 मई को समापन होगा। पहले ये परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक होगी। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए 4 चार उड़नदस्तों का इंतजाम किया गया है। जो परीक्षा के समय सभी केन्द्रों पर निरीक्षण करेंगे।