Aapka Rajasthan

Alwar शहर को जल्द मिलेगी क्रिटिकल केयर यूनिट की सौगात, मिलेगा लाभ

 
Alwar शहर को जल्द मिलेगी क्रिटिकल केयर यूनिट की सौगात, मिलेगा लाभ
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  जिला अस्पताल में जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण शुरू होगा। इससे अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। इसके लिए अस्पताल परिसर में बने सहकारी उपभोक्ता भंडार व नर्सेज एसोसिएशन भवन को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ समीप बने शिवालय और खाद्य सुरक्षा मानक प्रयोगशाला को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य शुरू होगा।

क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए नए भवन का निर्माण करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से होगा। यह पांच मंजिला भवन सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से सुसिज्जत होगा। इसमें गंभीर मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था होगी। इसके लिए 25-25 बेड के 4 वार्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एक्स-रे व ईसीजी सहित सभी जांच, दवा व इलाज की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि गंभीर मरीजों को एक ही स्थान पर सभी तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

फूड लैब भी दूसरी जगह शिफ्ट होगी

क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण के लिए अस्पताल परिसर में बने शिवालय को भी पूरे विधि-विधान के साथ अस्पताल के पिछले गेट के समीप स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला को भी राजकीय मुद्रणालय के खाली भवन में जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए मुद्रणालय भवन की मरम्मत की जिम्मेदारी नगर विकास न्यास को सौंपी गई है। क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण के लिए सहकारी उपभोक्ता भंडार व नर्सिंज एसोसिएशन कार्यालय को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके पूरा होेने के बाद जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।