Aapka Rajasthan

Alwar मुख्यमंत्री आज आएंगे बडौदामेव, जनसभा को करेंगे संबोधित

 
Alwar मुख्यमंत्री आज आएंगे बडौदामेव, जनसभा को करेंगे संबोधित 

अलवर न्यूज़ डेस्क, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे को अलवर के बडौदामेव आएंगे। ERCP योजना के बारे में आमजन को बताएंगे। इसके बाद जल्द ही इस योजना का शिलान्यास होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री राजस्थान आएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में जलदाय मंत्री सुरेश रावत व गृह राज्य मंत्री जहवार सिंह बेढ़म ने दी। जलदाय मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि वर्षों से राजस्थान व एमपी के बीच चंबल, पार्वती व कालीसिंध नदी के पानी को लेकर विवाद था। 20 वर्षों से इसका समाधान नहीं हो सका था, लेकिन अब बीजेपी की सरकार आते ही दोनों राज्यों के बीच एमओयू हो चुका है। आगामी एक महीने में डीपीआर बन जाएगी।

अलवर में बनेगा वाटर स्टोरेज

अलवर जिले में भी वाटर के लिए बड़ा स्टोरेज बनेगा। जिसकी तैयारी चल रही है। डीपीआर बनने के बाद विस्तार से बताया जाएगा। इस योजना से प्रदेश की 7 लोकसभा व 84 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। 2 लाख 80 हजार हैक्टेयर में किसानों की जमीन को सिंचाई का पानी मिलेगा। डीपीआर को 2053 की जनसंख्या को गणना करते हुए बना रहे हैं। यानी आगामी 30 साल की जनसंख्या के आधार पर जरूरत के पानी के अनुसार तैयारी चल रही है। बारिश में चंबल व पार्वती का पानी व्यर्थ होकर समुद्र में चला जाता है। अब उस पानी को चैनेलाइज कर सिंचाई व पानी के काम लिया जाएगा।

आगे जल्दी प्रधानमंत्री भी आएंगे

जलदाय मंत्री ने कहा कि ईआरसीपी का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे। जिसकी तैयारी भी जल्दी पूरी होने वाली है। हमारी सरकार इस योजना को धरातल पर लेकर आएगी। इस योजना में केंद्र सरकार का हिस्सा 90 पर्सेंट रहेगा। प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही दोनों राज्यों के बीच एमओयू होते ही बड़ी राह आसान हो गई। अब इस योजना पर करीब 45 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस दौरान पूर्व मंत्री हेम सिंह, पूर्व विधायक रामहेत, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक जयराम सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।