Aapka Rajasthan

Alwar चेक अनादरण मामले में आरोपी को 7 माह की जेल और जुर्माना

 
Alwar चेक अनादरण मामले में आरोपी को 7 माह की जेल और जुर्माना
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट प्रकरण संख्या 2 स्तुति राठी ने चेक अनादर मामले में आगरा के प्रेम नगर निवासी बनवारी लाल मीना को दोषी करार देते हुए 7 माह की जेल व 1.80 लाख रुपए प्रतिकर की सजा सुनाई।एडवोकेट योगेश गर्ग ने बताया कि मालाखेड़ा निवासी मुकेश कुमार मीना व आरोपी बनवारी लाल मीना के बीच पारिवारिक संबंध थे। जिसके चलते बनवारी लाल ने परिवादी से रुपए उधार लिए थे। इस उधारी राशि के भुगतान के लिए चेक दिया था। इनमें से 1 लाख 30 हजार रुपए का चेक बैंक द्वारा अनादरित कर दिया गया। अलवर| 14 जुलाई को शाम 4 बजे रेलवे स्टेशन के सामने संजय नगर स्थित शिक्षण में सृजन संस्थान की ओर से कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

अलवर| जिला व ब्लॉक स्तर पर 13 दिवसीय सेवा प्रावधान पखवाड़ा गुरुवार से शुरू होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य समारोह जनरल मेडिसिन के आईएएम हॉल में होगा। इसका थीम 'परिवार नियोजन हर दम्पति का गौरव, विकसित भारत की नई पहचान' रहेगा। 24 जुलाई तक चलने वाले पखवाड़े में परिवार विकास मेलों का आयोजन कर परिवार कल्याण साधनों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें आमजन को परिवार कल्याण साधनों की जानकारी दी जाएगी। परिवार कल्याण पुरस्कार योजना 2023-24 के तहत पंचायत समिति रैणी को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र व 8 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत धीरोदा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र व 3 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।