Aapka Rajasthan

Alwar हर्षोल्लास से मनाया होली व धुलण्डी का पर्व

 
Alwar हर्षोल्लास से मनाया होली व धुलण्डी का पर्व

अलवर न्यूज़ डेस्क,  जिले भर में होली का पर्व श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजगढ़कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में होली व धुलण्डी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धुलण्डी पर्व पर महिला , पुरूष व बच्चंो ने एक -दूसरे को गुलाल,रंग व अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। अनेक स्थानो पर डीजे ढोल व झूनझूनों के गानो पर युवाओं ने जमकर नृत्य कर खुशी मनाई । इसके अलावा महिलाओं ने मंदिरों में भजन गाकर नृत्य किए तथा गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। कस्बे के प्राचीन गोविन्द देवजी मंदिर में धुलण्डी पर्व पर सैकड़ों श्रद्धालु महिला, पुरूष व युवाओं ने भजनों की प्रस्तुति के साथ जमकर नृत्य किया । इस दौरान पुष्प, गुलाल वर्षा के साथ गुलाल, अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को ठण्डाई व कचौरियों का प्रसाद वितरित किया गया। धुलंडी पर्व को देखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे मे पुलिस गश्त जा रही , जिससे किसी प्रकार का हुडदंग नहीं हो पाया। वहीं दूसरी ओर माचाड़ी, कोठी नारायणपुर, ढिगावडा , टहला, तालाब सहित आस -पास के क्षेत्रों में होली, धुलण्डी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इससे पहले रविवार को कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में महिलाओं ने उपवास रखकर होली का पूजन किया। इसके बाद देर रात होली के दहन के मौके पर अनेक महिला-पुरूषों ने पहुंचकर गेहूं व जौ की बालियों की सिकाई कर उन्हें घर पर लेकर आए । धुलण्डी पर्व पर सोमवार को कस्बे के मुख्य बाजारों, गलियों व मौहल्लों में बड़े बुजुर्गो, महिलाओं , युवाओं एवं बच्चों ने एक -दूसरे को अबीर, गुलाल व रंग लगाकर शुभकामनाएं दी । शाम को मंदिरो में श्रद्धालुओं ने भजन गाकर व सत्संग कर होली का आनन्द लिया।

गुलाल की धुलंडी जमकर खेली

नारायणपुर. उपखंड क्षेत्र में सोमवार को धुलंडी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र में लोगों ने गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी। बच्चों और महिलाओं ने गुलाल से होली खेली। शाहजहांपुर. धुलण्डी के दिन सोमवार को रंगबिरंगे गुलाल के साथ आपसी सौहार्द व प्रेम के साथ बच्चों, युवकों ने जमकर धमाल मचाया। कस्बा सहित गांवों के गली मोहल्लों में रंगों के त्योंहार को यादगार बनाने के लिए आपसी भाईचारे के साथ धुलंडी का त्योहार मनाया गया। इसी दिन करनीकोट में कैप्टन योगेश शर्मा के नेतृत्व में गोगाजी मन्दिर स्थित नृसिंह महाराज की शुरू हुई झांकी मुख्य मार्गो से श्रद्धा भाव से निकली । भुनगडा अहीर बस स्टैंड, कस्बे के श्याम मन्दिर, करनीकोट सहित विभिन्न स्थानों पर कड़ी बाजरे के अन्नकूट का प्रसाद बना वितरित किया गया।