Aapka Rajasthan

Alwar करोड़ों का बजट अटका, 20 हजार गायों को खिलाने में दिक्कत

 
Alwar करोड़ों का बजट अटका, 20 हजार गायों को खिलाने में दिक्कत
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले में संचालित गोशालाओं को बजट नहीं मिलने से 34 गोशालाओं में रह रही करीब बीस हजार से अधिक गायों के चारे- पानी का संकट हो रहा है। इसके चलते इनका संचालन करना मुश्किल हो रहा है। संचालकों की ओर से गोशालाओं से बिल जिला कोषालय में भेजे गए हैं, लेकिन बजट अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों के सहयोग से चारे- पानी की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनवरी माह में ही जिले की करीब 34 गोशालाओं के लिए बजट मांगा गया है, लेकिन वित्तीय स्वीकृति नहीं आने से एक माह बाद भी यह राशि गोशालाओं के खाते में नहीं आई है।

पिछले साल का भी नहीं आया बजट : सार्वजनिक गोशाला रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल गोशालाओं का पिछले साल का बजट अभी तक नहीं मिला है। गोशाला का करीब 36 लाख रुपया बाकी है। ये बजट मार्च-अप्रेल और जून-जुलाई का बाकी है। सरकार 9 माह का अनुदान देती है। ऐसे में गोशाला का संचालन दानदाताओं के भरोसे ही हो रहा है। गायों को चारे का संकट होने से परेशानी हो रही है। वर्ष 2023 में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके। भौतिक सत्यापन हुआ है, लेकिन वर्ष 2023 का एक रुपए का भी अनुदान नहीं मिला है। गौ माता की सेवा में भक्तों के सहयोग से कार्य चल रहा है। अभी तूड़ा की आवश्यकता है। इसके लिए दानदाताओं व भामाशाहों से ही गोशाला के लिए दान लिया जा रहा है। इससे ही गायों का पेट भर रहा है। जनवरी माह में जिले की करीब 34 गोशालाओं के बिल बनाकर जिला कोषालय में भेजे गए हैं। इसमें करीब 7 करोड का बजट हैं। बजट दिया है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।