Aapka Rajasthan

Alwar प्रेमी ने प्रेमिका और उसके दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

 
Alwar प्रेमी ने प्रेमिका और उसके दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर वैशाली नगर थाना इलाके में हुए ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर का अलवर पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। प्रेमी ने महिला और उसके दो बच्चों को नशीली दवा पिलाकर मौत के घाट उतारा। उसके बाद तीनों शवों को बख्तल की चौकी के समीप सीवरेज के कुएं में फेंक दिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 12 फरवरी को शहर के वैशाली नगर थाना इलाके बख्तल की चौकी के समीप सीवरेज के कुएं एक महिला और दो बच्चों के शव मिले थे। तीनों शवों के हाथ बंधे हुए थे और जीभ बाहर निकली हुई थी। इन तीनों की हत्या कर शव यहां डाले गए थे। पुलिस ने इस ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आगे बढ़ी। जिसमें मृतकों की पहचान फरमीना (34) पत्नी जैकम खां, दिलशान (12) पुत्र जैकम खां और सपिना (10) पुत्री जैकम खां निवासी पूठी का बास थाना रामगढ़ के रूप में हुई। अनुसंधान में सामने आया कि पति जैकम की मौत के बाद से फरमीना अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रह रही थी। वह अलवर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में रहती थी। यहां उसका प्रेमी इसराइल (45) पुत्र दीन मोहम्मद निवासी घेघोली महिला से मिलने के लिए आता जाता रहता था।

आरोपी के खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज: पुलिस के अनुसार आरोपी इसराइल मजदूरी का काम करता था। उसके खिलाफ 2 आपराधिक मामले एनईबी और 3 मामले एमआईए थाने में दर्ज हैं। इसमें से एक मामला हत्या का प्रयास, 2 मामले रंगदारी और दो मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी व मृतक महिला के खिलाफ एनईबी थाने में झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एक परिवादी से करीब साढ़े चार लाख रुपए मांगने और एक अन्य व्यक्ति से करीब 3 से 4 लाख रुपए मांगने का आरोप है। इसमें हनी ट्रेप का एक मामला 2021 और दूसरा मामला साल 2022 में दर्ज हुआ था। इसमें से पहले मामले में आरोपी और मृतका की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं, दूसरे मामले में आरोपी के फरार होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुुलिस के अनुसार आरोपी महिला को पैसे कमाने के साधन में रूप में इस्तेमाल करना चाहता था।

जानकारी के अनुसार मृतका फरमीना के पति जैकम खां की वर्ष 2019 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह ईको गाड़ी चलाता था। जिसका शव अलावड़ा गांव के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में कार में मिला था। परिजनों ने जैकम की हत्या का आरोप भी इसराइल पर लगाया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैकम की मौत को लेकर आरोपी से अलग से अनुसंधान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आरोपी इसराइल के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का प्रयास, चोरी, लूट और मारपीट के चार आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

फरमीना अपने प्रेमी इसराइल के साथ रह रही थी। कुछ समय पहले फरमीना अन्य किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आ गई। जिस पर वह इसराइल को छोड़ना चाहती थी। इसका आरोपी इसराइल को पता चल गया। उसने गुस्से में आकर 5 फरवरी को फरमीना और उसके दोनों बच्चों को नशीली दवा पिला दी। जिससे तीनों अचेत हो गए। इसके बाद इसराइल ने तीनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद रात के अंधेरे में कार में शवों को रखकर बख्तल की चौकी के समीप लाया और सीवरेज के कुएं में डालकर फरार हो गया।