Aapka Rajasthan

Alwar बीजेपी प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव बोले, रेलवे जंक्शन पर मिलेंगे जिले का कलाकंद

 
Alwar बीजेपी प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव बोले, रेलवे जंक्शन पर मिलेंगे जिले का कलाकंद

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  केंद्रीय मंत्री व अलवर से बीजेपी के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को अलवर जंक्शन पर भाषण देते हुए कहा कि मोदी सरकार का लोकल फॉर वॉकल पर जोर दिया। उदाहरण देते हुए कहा कि अलवर का कलाकंद, नसीराबाद का कचोड़ा और अजमेर का सोहन हलवा जैसे सब जगहों के लोकल प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने पर जोर है। जिसके लिए रेलवे स्टेशनों पर ऐसे उत्पाद के लिए जगह दी जाएगी। ताकि छोटे कारोबारियों के व्यापार को बढ़ाया जा सके। इस तरह सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। यादव ने कहा कि दो दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को पोकरण से कई बड़े कामों का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिसको लेकर अलवर जंक्शन पर भी बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। यहां भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम अपने प्रोडक्ट को अहमित और उसका बाजार आगे बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन पर जगह देंगे। लोकल प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन प्रमुख स्थान हैं। वोकल फॉर लोकल पर प्रधानमंत्री का फोकस है। जब हम अपने लोकल प्रोडक्ट को लेकर काम करेंगे तो रेलवे स्टशेन सही जगह हैं। यहां हजारों यात्री, कर्मचारी हर समय मिल जाते हैं। जब प्रोडक्ट बढ़ेंगे तो रेलवे स्टेशन का जैसे जैसे विस्तार होगा। उस हिसाब से जगह मिलती रहेगी।

बताया विश्वकर्मा योजना के बारे में

इस कार्यक्रम में यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का बड़ा विजन विश्वकर्मा योजना को लेकर भी है। देश भर में करीब 35 से 40 छोटे छोटे समाज के पास ना बड़ी प्रॉपर्टी है ना बड़ी संपत्ति। ये छोटे छोटे समाज बड़े बड़े रोजगारों का निर्माण करते हैं। इसके लिए विश्वकर्मा योजना लेकर आए हैं। जिसमें इन्हीं चीजों को आगे बढ़ाने के लिए ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। जैसे अलवर के रामगढ़ में प्रजापति समाज का मिट्टी के बर्तन बनाने का अच्छा हुनर है। स्टेशन के जरिए उनको और बड़ी पहचान मिल सकती है। मतलब छोटे समाज के बनाए उत्पाद को रेलवे स्टेशन के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

मैं मोदी की गारंटी लेकर आया

यादव ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके बीच में आपके साथ रहकर रेलवे से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। दो दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी। रेलवे स्टेशन 24 घंटें खुले रहते हैं। रात को किसी को दवा की जरूरत पड़े तो सस्ती दवा नहीं मिल पाती है। इस कारण अब जन औषधि केंद्र खोले जाने लगे हैं। जिससे रोजगार भी मिलेगा और सस्ती दवा भी मिलेंगी। पहले हम पिंक सिटी रेल में आया करते थे। अब वंदेभारत में आने लगे हैं। वंदेभारत चंडीगढ़ तक चलने लगी है। ये विकास प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ है। 10 साल में भारत मोदी की गारंटी से बदला है। इसलिए मोदी की गारंट को आगे बढ़ाने के लिए फिर से मोदीजी की गारंटी को पूरा समर्थन दें। मैं अलवर में आपके बीच में मोदी की गारंटी लेकर आया हूं।