Alwar बानसूर में भोमिया बाबा मेला, खीर चूरमा का लुत्फ उठाते श्रद्धालु
अलवर न्यूज डेस्क, नारायणपुर के मुंडावारा में आज भोमिया बाबा के विशाल मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है. जिसमें सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। मेले को लेकर बाबा के मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया है।
भोमिया बाबा की आसपास के गांवों में काफी मान्यता है। यहां सुबह सभी घरों में बाबा की ज्योत के दर्शन होते हैं और बाबा के मंदिर में पहुंचकर महिलाएं और पुरुष बाबा को खीर का चूरमा चढ़ाते हैं. मेले के दौरान मंदिर में छोटे बच्चों की जाति की माला भी उतारी जाती है।
भोमिया बाबा के विशाल मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है.
मेले के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रसिद्ध रागनी प्रतियोगिता के कलाकारों द्वारा भजन एवं प्रसिद्ध रागनियां प्रस्तुत की जाती हैं। जिसमें हजारों ग्रामीणों ने भजनों का लुत्फ उठाया।
