Alwar भिवाड़ी एसपी फिर बदले, वंदिता को कोटपुतली बहरोड़, RAS ज्यादा बदले
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सरकार ने देर रात बड़ी संख्या में आरएएस व आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। जिसमें अलवर, कोटपूतली, बहरोड़, भिवाड़ी व तिजारा के काफी अधिकारी हैं। जिनको दूसरी जगह लगा दिया। भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार को सिरोही लगा दिया। वहीं कोटपूतली-बहरोड़ एसपी ज्योष्ठा मैत्रयी को भिवाड़ी लगाया है। इसके अलावा खैरथल-तिजारा का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया। वहीं कोटपूतली बहरोड़ में वंदिता राणा को एसपी लगाया है।
ये आरएएस अफसर बदले
अलवर सहित आसपास के कई आरएएस अधिकारियों को बदल दिया है। सुरेश कुमार को जिला आबकारी अधिकारी, डॉ बजरंग सिंह को नगर निगम आयुक्त, वीरेंद्र कुमार वर्मा को एडीएम अलवर, परसराम मीणा को एडीएम द्वितीय, मानसिंह मीणा को डीएसओ, सुरेश कुमार यादव को डीटीओ, रामवतार गुर्जर को मत्स्य यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार और हरि सिंह शेखावत को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग अलवर में लगाया गया है। इनके अलावा सुभाष यादव को एसडीएम कोटकासिम, हेमराज गुर्जर को एसडीएम कठूमर, रविकांत सिंह को एसडीएम बानसूर, रामकिशोर मीणा को एसडीएम बहरोड़, नीतू करोल को एसडीएम थानागाजी, संजीय वकुमार वर्मा एसडीएम तिजारा, मोहकम सिंह सिनसिनवार को एसडीएम लक्ष्मणगढ़ और सुशील कुमार सैनी को एसीईएम थानागाजी लगाया है।
इन पदो पर नहीं लगाए
अलवर में भू प्रबंध अधिकारी, एडीएम सिटी, यूआईटी ओएसडी के अधिकारियों के तबादले कर दिए। उनकी जगह नए अफसर नहीं लगाए गए हैं। जल्दी इनको भी लगाया जाएगा। शैतान सिंह यादव को मालाखेड़ा, अनुराग यादव को मांढ़ण, कमल चौधरी को टपूकड़ाख् रेणू कुमारी को राजगढ़, कैलाश चंद मेहरा को रैणी, अभिषेक यादव को बहरोड़, यादवेंद्र यादव को थानागाजी, धीरेंद्र कर्दम को कोटकासिम व अशोक कुमार को तिजारा लगाया है। वहीं माेनिका शर्मा उप पंजीयक बहादरपुर, पेमाराम को उप पंजीयक मुंडावर तथा अम्मीलाल को उप पंजीयक अलवर लगाया है।